भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच 5 मैचों के सीरीज का चौथा अनऑफिशियल वनडे आज यानी 4 सितंबर 2019 को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया ए की कमान मनीष पांडे की जगह श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं। वहीं साउथ अफ्रीका ए की अगुआई टेम्बा बावुमा कर रहे हैं। यह मैच बारिश के कारण 50-50 की जगह 43-43 ओवर का कर दिया गया है।
इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए के बीच के लाइव अपडेट्स यहां देखें
इंडिया ए सीरीज के शुरुआती तीनों वनडे जीत चुकी है। ऐसे में सीरीज पहले ही वह अपने नाम कर चुकी है। अब उसकी नजर क्लीन स्वीप पर है। श्रेयस अय्यर के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले 2 सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं। उनके पास यहां भी अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय देने का अच्छा मौका है। इस मैच में शिखर धवन के आने से इंडिया ए की बल्लेबाजी मजबूत हुई है। अय्यर उनका भी बखूबी फायदा उठाना चाहेंगे।
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाले इस चौथे अनऑफिशियल वनडे का लाइव प्रसारण देखने के लिए आप Star Sports 1 पर विजिट कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hotstar पर रहेगी। वहीं, इस मैच की ताजा लाइव अपडेट के लिए आप jansatta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
