Duleep Trophy 2024 India A vs India D India B vs India C Rural Development Trust Stadium Pitch Report And Anantapur Weather Forecast: दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में गुरुवार (12 सितंबर) से खेला जाएगा। दोनों मैच यहीं खेले जाएंगे। पहले राउंड में इंडिया ए और इंडिया बी का मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। दूसरा और तीसरा राउंड अनंतपुर में होगा। दूसरे राउंड में इंडिया ए का सामना इंडिया डी से होगा। इंडिया सी का सामना इंडिया बी से होगा।
Duleep Trophy 2024 India A vs India D India B vs India C Live Score
दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड की बात करें तो पहले दिन अनंतपुर में बारिश देखने को मिल सकती है। एक्यूवेडर के अनुसार तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 89 प्रतिशत बादल छाए रहने का अनुमान है। 25 प्रतिशत बारिश की संभावना है। दूसरे तीसरे और चौथे दिन बारिश की संभावना काफी कम है।
तेज गेंदबाजी ने 345 विकेट और स्पिनर्स ने केवल 96 विकेट लिए
रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम की पिच की बात करें तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। यह देश के उन कुछ स्टेडियमों में से एक है जहां बाउंस अच्छी मिलती है। 2018 रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच की बात करें तो 11 साल बाद फर्स्ट क्लास मैच यहां हो रहे हैं। 2004 से 2013 के बीच यहां 15 मैच हुए, तेज गेंदबाजी ने 345 विकेट और स्पिनर्स केवल 96 विकेट लिए।
तेज गेंदबाज बरपाएंगे कहर
दलीप ट्रॉफी के फर्स्ट राउंड में भी कुछ ऐसी कहानी देखने को मिली थी। रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेले गए इंडिया सी और इंडिया डी के मैच के दौरान तेज गेंदबाजों ने 17 विकेट लिए। स्पिनर्स ने 18 विकेट लिए। इसमें से मानव सुथार ने अकेले 8 विकेट लिए। इंडिया सी के तेज गेंदबाजों पहली पारी में ऐसा कहर बरपाया था कि इंडिया डी ने 48 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।