भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में 22 वर्षीय फीबी लिचफील्ड ने 93 गेंद पर 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट भी खेला जिसने ग्लेन मैक्सवेल की याद दिला दी। वहीं सोशल मीडिया पर इसके बाद फैंस ने उनको लेकर कई मीम्स और पोस्ट शेयर किए। कुछ लोग तो उन्हें ट्रैविस हेड की बहन भी बताने लगे।
फीबी लिचफील्ड ने जिस तरह यह पारी खेली उससे सभी भारतीय फैंस को पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ट्रैविस हेड द्वारा खेली गई पारी की याद आ गई। सभी फैंस सोशल मीडिया पर उनकी और हेड की तुलना करने लगे। इसको लेकर कई मीम्स और पोस्ट वायरल होने लगे। इसी बीच एक यूजर ने यह पोस्ट किया कि, लिचफील्ड हेड की बहन हैं क्या?
IND-W vs AUS-W Semifinal LIVE Cricket Score: WATCH Here
एक फैन ने पोस्ट करते हुए लिखा कि दोनों (हेड और लिचफील्ड) एक ही यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हुए हैं। वहीं कई लोगों ने ट्रैविस हेड की वर्ल्ड कप 2023 वाली वीडियो और फोटो शेयर करते हुए दोनों की तुलना की। तो कई फैंस ने मजेदार मीम्स भी पोस्ट किए। नजर डालते हैं ऐसे कई वायरल पोस्ट और मीम्स पर:-
रिवर्स शॉट से दिलाई मैक्सवेल की याद
फीबी लिचफील्ड ने अपनी पारी में कई शानदार शॉट खेले। उन्होंने दीप्ति शर्मा के खिलाफ एक रिवर्स शॉट खेला और शानदार छक्का बटोरा। वह एक समय ऐसा लगा ही नहीं इस शॉट को देख कि बाएं हाथ की बैटर हैं, उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज की पोजीशन ले ली। इस शॉट ने ग्लेन मैक्सवेल के रिवर्स हिट की याद दिला दी।
रच दिया इतिहास
फीबी लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ शतक लगाकर इतिहास रच दिया और महिला वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने ये कमाल 22 साल 195 दिन की उम्र में किया। इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी सबसे कम उम्र में वनडे शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी बनीं।
