IND vs ZIM T20I Series: भारत ने 5 मैचों की टी20आई सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 42 रन से हरा दिया और इस सीरीज को 4-1 के अंतर से जीत लिया। 5वें मैच में भारत की जीत में संजू सैमसन की बेहतरीन बल्लेबाजी और मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा, लेकिन इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए शिवम दुबे ने बाजी मार ली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। वॉशिंगटन सुंदर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

शिवम दुबे बने प्लेयर ऑफ द मैच

जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें मैच में संजू सैमसन ने 58 रन की शानदार पारी खेली और उन्होंने टीम को तब संभाला जब शीर्ष तीन बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए तो वहीं दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और 3.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। इस मैच में ये दोनों खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच के दावेदार थे, लेकिन शिवम दुबे ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से दोनों को पीछे छोड़ दिया और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 12 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 26 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा दुबे ने विरोधी टीम के कप्तान सिकंदर रजा को रन आउट किया और एक कैच भी पकड़ा।

वॉशिंगटन सुंदर ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

5 मैचों की टी20आई सीरीज के लिए भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने इस सीरीज में खेले 5 मैचों की 5 पारियों में 8 विकेट लिए और उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट रहा। वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। मुकेश कुमार इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहे क्योंकि उन्होंने 3 मैचों में ही 8 विकेट लिए। सुंदर की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिल पाया और उन्होंने 5 मैचों की 2 पारियों में 28 रन बनाए और बेस्ट प्रदर्शन 27 रन रहा।