India vs Zimbabwe : टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में मिले मौके का बेहतरीन इस्तेमाल करने के लिए संजू सैमसन की सराहना की। हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को सैमसन ने पहले तीन कैच लपके और मेजबान टीम को 161 रनों पर समेटने में अहम योगदान दिया। इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ने केवल 39 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाकर मेन इन ब्लू को जीत दिलाई।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सैमसन को सलाह देते हुए कहा कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में काफी ट्रैफिक है, ऐसे में आपको बहुत मौका नहीं मिलेगा। मौका मिलेगा तो उसे आपको भुनाना होगा। उन्होंने कहा, ” संजू सैमसन का तालियों से स्वागत कीजिए। अपने जीवन का एक सिद्धांत बना लें कि यदि टॉप ऑर्डर में ट्रैफिक जाम है, तो आपको जब भी मौका मिले उसे भुनाने के लिए तैयार रहना चाहिए। संजू ऐसा करते रहिए।”

चोपड़ा ने यह भी कहा, “संजू को कम मौके मिल रहे हैं। इसे लेकर दो चीजें हैं। एक यह है कि वह मौकों को ठीक से भुना नहीं पाते, इसलिए उन्हें कम अवसर मिलते हैं। दूसरी बात यह है कि आप उन्हें लगातार मौके देंगे, तभी पता चलेगा कि उन्होंने इसको भुनाया या नहीं। जब कम अवसर हों, तो आपको उसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत होती है।”

चोपड़ा ने आगे कहा, ” संजू ने यहां ऐसा ही किया। उन्हें पिछले मैच में बल्लेबाजी करने को नहीं मिला। यहां उन्हें बल्लेबाजी करने को मिला, लेकिन उससे पहले उन्होंने कीपिंग की। उन्होंने ड्राइव लगाते हुए कुछ बहुत अच्छे कैच लपके। हालांकि, उन्होंने एक स्टंपिंग का बेहद आसान मौका गंवाया।जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो भारतीय टीम थोड़ा दबाव में थी क्योंकि राहुल, शिखर, गिल और इशान सभी आउट हो गए थे। अचानक आपको लगने लगा कि क्या खेल फंस जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संजू सैमसन मौजूद रहे, छक्का लगाकर मैच का अंत किया।”

बता दें कि संजू सैमसन ने अब तक सिर्फ छह वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का 50 ओवरों के क्रिकेट में औसत 53.66 का रहा है, लेकिन खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनका औसत सिर्फ 21.14 है। उन्होंने वनडे में 5 पारियों में 161 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। टी-20 में उन्होंने 15 पारियो में 296 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है।