IND vs ZIM 5th T20I: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें टी20आई मुकाबले में भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 167 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। संजू सैमसन ने इस मैच में अर्धशतक लगाया और वो पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर भी बने जिन्होंने टी20आई में जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक लगाने का कमाल किया। ये जिम्बाब्वे के खिलाफ संजू का टी20आई में पहला अर्धशतक था जबकि ओवरऑल ये उनके टी20आई क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक भी रहा।
संजू सैमसन ने ऋषभ पंत की कर ली बराबरी
जिम्बाब्वे के विरुद्ध संजू सैमसन ने 45 गेंदों पर 4 छक्के और एक चौके की मदद से 58 रन की पारी खेली और इन 4 चौकों की मदद से उन्होंने ऋषभ पंत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। संजू अब बतौर भारतीय विकेटकीपर एक टी20आई मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर की लिस्ट में ऋषभ पंत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए जबकि इस लिस्ट में इशान किशन पहले स्थान पर हैं। इशान ने साल 2023 में बतौर विकेटकीपर टी20आई के एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ किया था और कुल 5 छक्के जड़े थे जबकि पंत ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 छक्के लगाए थे। अब संजू ने 4 छक्के लगाकर पंत की बराबरी कर डाली।
भारतीय विकेटकीपर के तौर पर टी20I में सबसे ज्यादा छक्के
5 छक्के – ईशान किशन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)
4 छक्के – संजू सैमसन बनाम जिम्बाब्वे (2024)
4 छक्के – ऋषभ पंत बनाम वेस्टइंडीज (2019)
10वीं पारी में बतौर विकेटकीपर संजू ने लगाया पहला अर्धशतक
संजू सैमसन ने टी20आई में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया, लेकिन बतौर विकेटकीपर ये उनका इस प्रारूप में पहला अर्धशतक रहा। संजू ने टी20आई की अपनी 10वीं पारी में विकेटकीपर के तौर पर अर्धशतक लगाने का कमाल किया। भारत की तरफ से टी20आई में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल ने अपनी पारी ही पारी में अर्धशतक लगाया था जबकि इशान किशन ने तीसरी और पंत ने 5वीं पारी में ये कमाल किया था। वहीं एमएस धोनी ने इसके लिए 66 पारियां ली थी।
सबसे कम पारियों में बतौर विकेटकीपर पहला T20I अर्धशतक लगाने वाले भारतीय
1 – केएल राहुल
3 – ईशान किशन
5 – ऋषभ पंत
10 – संजू सैमसन
66 – एमएस धोनी