भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और वो विकेट का शतक पूरा करने से कुछ ही विकेट दूर हैं। टी 20 प्रारूप में उनकी गेंदबाजी काफी प्रभावी रही है और वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। हालांकि टी20 प्रारूप में एक बेहद खराब रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज है और अगर इंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उनकी गेंद पर एक छक्का और लग जाता है तो वो आदिल राशिद के इस खराब रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।
टी20आई में एक शर्मनाम रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब हैं चहल
युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 1674 गेंदें फेंकी है और कुल 119 छक्के उन्होंने खाए हैं। भारत की तरफ से इस प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में वह पहले नंबर पर हैं तो वहीं ओवरऑल वो इस मामले में आदिल राशिद के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि आदिल राशिद ने भी इस प्रारूप में अब तक 119 छक्के खाए हैं, लेकिन उन्होंने चहल के मुकाबले ज्यादा गेंदें यानी 1988 गेंदें फेंकी है। अब अगर चहल अगले मैच में एक छक्का और खा जाते हैं तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में ईश सोढ़ी के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। ईश सोढ़ी ने इस प्रारूप में अब तक 2035 गेंदें फेंकी है और कुल 129 छक्के खाए हैं।
T20I में सर्वाधिक छक्के खाने वाले गेंदबाज
129 छक्के – ईश सोढ़ी (2035 गेंद)
119 छक्के – युजवेंद्र चहल (1674 गेंद)
119 छक्के – आदिल रशीद (1988 गेंद)
117 छक्के – टिम साउदी (2335 गेंद)
108 छक्के – शाकिब अल हसन (2535 गेंद)
भारत के लिए टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट चहल के नाम
भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मेें सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड चहल के नाम पर दर्ज है और उन्होंने इस प्रारूप में अब तक कुल 97 विकेट लिए हैं। वो 7 और विकेट लेते ही भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में विकेट का शतक पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। इस फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं और उनके नाम पर 90 विकेट हैं।
भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल- 97 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट
आर अश्विन- 72 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 70 विकेट
हार्दिक पांड्या- 70 विकेट