वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल के पास सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका है। इस मामले में वह बस जसप्रीत बुमराह से एक विकेट पीछे हैं। बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है। लिहाजा चहल को बस दो विकेट की जरूरत है और फिर वह भारत के नंबर एक टी20 गेंदबाज हो जाएंगे।
जसप्रीत बुमराह ने अब तक 55 टी20 मैच में 66 विकेट लिए हैं। जबकि युजवेंद्र चहल के नाम 51 टी20 में 65 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में चहल दो विकेट लेते ही भारत के लीडिंग विकेट टेकर बन जाएंगे। लेकिन दुनिया के लीडिंग टी20 विकेट टेकर्स की बात करें तो टॉप-17 में कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है। अभी जसप्रीत बुमराह 18वें स्थान पर काबिज हैं।
चहल के पास 5 गेंदबाजों को पछाड़ने का मौका
वहीं युजवेंद्र चहल टी20 क्रिकेट के विकेट टेकर्स की लिस्ट में 22वें स्थान पर हैं। लेकिन एक बात जो गौर करने वाली है उनसे ऊपर के चार गेंदबाज बस उनसे एक विकेट आगे हैं और उनसे ऊपर 21वें स्थान पर काबिज स्टुअर्ट ब्रॉड के उनके बराबर ही 65 टी20 विकेट हैं। ऐसे में अगर चहल दो विकेट लेते हैं तो वह सीधे 22वें से 17वें स्थान पर आ जाएंगे।
शाकिब अल हसन टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 94 मैचों में 117 विकेट दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर टिम साउदी हैं जिन्होंने 92 मैचों में 111 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 107 टी20 विकेट झटके हैं। अजंता मेंडिस, नुवान कुलासेकरा, मिशेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह इन सभी गेंदबाजों के नाम 66 टी20 विकेट दर्ज हैं।
इसमें से मेंडिस और कुलासेकरा संन्यास ले चुके हैं। सैंटनर और बुमराह ही इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। युजवेंद्र चहल के पीछे रविचंद्रन अश्विन हैं जिनके नाम 51 टी20 मैचों में 61 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार 54, रवींद्र जडेजा 46 और हार्दिक पंड्या 42 टी20 विकेट ले चुके हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज में तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच 6 विकेट से जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। 18 और 20 फरवरी को सीरीज का क्रमश: दूसरा और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। यानी दूसरे मैच के बाद अगर चहल तीसरा मैच खेलते हैं तो वहां भी उनके पास यह मौका रहेगा अगर वह दूसरे मैच में दो विकेट नहीं ले पाते हैं।