Ind vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए जब बीते शुक्रवार को भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया गया तब उसमें सरफराज खान का नाम शामिल नहीं था। इसके बाद भारतीय सेलेक्टर्स के इस फैसले पर कई पूर्व दिग्गजों ने सवाल उठाए जिसमें सुनील गावस्कर भी थे, लेकिन अब सच्चाई सामने आई है कि आखिर क्यों सरफराज खान को इस दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी गई जबकि उनका प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है।
पीटीआई के मुताबिक सरफराज खान का फिटनेस लेवल उस स्तर का नहीं है जिसकी जरूरत टीम को होती है साथ ही साथ मैदान के बाहर उनका आचरण भी खराब रहा है और इन दोनों बड़ी वजह से उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि उनके नहीं चुने जाने से जो रिएक्शन सामने आ रहे हैं वो सही हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि उनके नहीं चुने जाने की कुछ वजह है और इसमें मैदान के बाहर की भी कुछ हरकतें शामिल हैं। क्या सेलेक्टर्स बेवकूफ हैं जो ऐसे बल्लेबाज को नजरअंदाज कर दें जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एक कारण ये भी है कि उनकी फिटनेस इंटरनेशनल लेवल की नहीं है।
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि उनकी फिटनेस के अलावा मैदान के बाहर जो उनका व्यवहार रहा है वो कहीं से भी सही नहीं रहा है। कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जो उनके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं रही हैं और हम उम्मीद करते हैं कि उनके पिता व उनके कोच नौशाद खान इस पर जरूर काम करेंगे। बीसीसीआई अधिकारी से पूछा गया कि क्या उनके चयन में आईपीएल में उनके प्रदर्शन को भी देखा गया तो उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम के लिए चयन घरेलू स्तर पर किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। हमने पहले मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जिन्होंने अच्छा किया था। यहां पर आईपीएल का प्रदर्शन टेस्ट में चयन के लिए नहीं देखा जाता।