वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। केएल राहुल और कुलदीप यादव को भी टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता इनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 29 जुलाई 2022 से त्रिनिदाद में होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 14 जुलाई को 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टी20 टीम को देखकर लगता है कि बीसीसीआई इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप से पहले सभी संभावनाओं को टटोल लेना चाहता है। भारतीय टी20 टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। अश्विन ने पिछले साल टी20 विश्व कप में वापसी की थी, लेकिन तब से वह टी20 टीम के नियमित सदस्य नहीं रहे थे। चोटों के कारण उन्हें अंदर-बाहर होना पड़ा।
हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत को वनडे सीरीज के लिए आराम दिए गया था, लेकिन टी20 सीरीज के लिए उन दोनों को टीम में शामिल किया गया है। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज खेलनी है।
इनमें से दो टी20 इंटरनेशनल मैच अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में खेले जाने वाले हैं। वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम का पहले ही ऐलान कर चुका है। वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।
5 टी20 मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:-
- पहला टी20 इंटरनेशनल मैच: 29 जुलाई 2022 (शुक्रवार) को त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
- दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच: 01 अगस्त 2022 (सोमवार) को सेंट कीट्स में खेला जाएगा।
- तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच: 02 अगस्त 2022 (मंगलवार) को सेंट कीट्स में खेला जाएगा।
- चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच: 06 अगस्त 2022 (शनिवार) को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा।
- पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच: 07 अगस्त 2022 (रविवार) को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा।
