भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपने धमाकेदार टेस्ट डेब्यू के बाद से लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। हालांकि डेब्यू से पहले ही उन्हें लेकर काफी बातें हो रहीं थी और अपनी पहली ही टेस्ट पारी में शतक बनाकर पृथ्वी ने अपनी प्रतिभा की झलक भी दिखा दी। हालांकि दूसरी टेस्ट मैच में भी पृथ्वी शॉ काफी शानदार खेल रहे थे और उम्मीद लगायी जा रही थी कि वह अपनी दूसरी पारी में भी शतक बनाएंगे। लेकिन एक खराब शॉट से ना सिर्फ पृथ्वी शॉ बल्कि उनके प्रशंसकों का भी दिल टूट गया। मैच के बाद जब कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने पृथ्वी शॉ से बात की तो इस दौरान भी पृथ्वी शॉ ने स्वीकार किया कि वह एक गलत शॉट खेलकर आउट हुए और भविष्य में इस तरह की गलती दोहराने से बचेंगे।
पृथ्वी शॉ ने कहा कि ‘मैं फील्डर के बायीं तरफ से शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था लेकिन गेंद के नजदीक तक नहीं पहुंच सका। मैं दोबारा से ऐसी गलती नहीं दोहराऊंगा और एक बार फिर जीरो से शुरु करुंगा। यह एक बचकाना शॉट था और दूसरी पारी में इस तरह का शॉट खेलने से बचूंगा और अगली इनिंग में कुछ अलग करने की कोई कोशिश नहीं करुंगा।’ बता दें कि पहले टेस्ट मैच की तरह ही पृथ्वी ने इस पारी में भी शुरुआत से ही गेंदबाजों पर अटैक करना शुरु कर दिया था और मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। जिस तेजी से पृथ्वी ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया उसके बाद से लगने लगा था कि पृथ्वी इतिहास बनाते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ देंगे।
लेकिन वेस्टइंडीज के स्पिनर वारिकेन की एक गेंद पर पृथ्वी ने ऑफ साइड पर शॉट खेलने का प्रयास किया और सीधे फील्डर के हाथ में खेल बैठे। बहरहाल अब दूसरी पारी में भी पृथ्वी शॉ के पास मौका है कि वह अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर क्रिकेट फैंस को खुश कर दें। मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 311 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजी भी अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सकी और 367 रनों पर ढेर हो गई। अब दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज ने शुरुआत में ही एक विकेट खो दिया है।