भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मोहम्मद सिराज की फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ाने वाली जानकारी दी है। बीसीसीआई के अनुसार, टखने की चोट के कारण सिराज सीरीज से बाहर हुए हैं। वनडे क्रिकेट में सिराज टीम इंडिया की पेस बैटरी के प्रमुख सदस्य हैं। एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर सिराज का चोटिल होना रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के चिंता का विषय है। हालांकि, बीसीसीआई ने बयान में यह नहीं बताया कि मोहम्मद सिराज की चोट कितनी गंभीर है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होनी है। फिलहाल मोहम्मद सिराज के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है। बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज के फिटनेस को लेकर बयान में कहा, ” त्रिनिदाद में हाल ही में समाप्त हुए टेस्ट मैच में 31 से अधिक ओवर फेंकने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टखने में दर्द है और एहतियात के तौर पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।”
लगातार क्रिकेट खेल रहे थे सिराज
साल 2023 में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है। वह वनडे क्रिकेट रैंकिंग में नंबर 2 पर हैं। साल 2022 से अबतक वह वनडे में सबसे ज्यादा 43 विकेट लेने भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 2-1 की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 14 मैच में 19 विकेट लिए। इसके बाद जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खिलाया गया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।