भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका टेस्ट में विकेटकीपर इशान किशन ने एशेज 2023 के लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो की विवादित स्टंपिंग की याद दिला दी। इशान का यह डेब्यू टेस्ट था। मामला 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का है। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में इशान ने एक बार नहीं बल्कि दो बार इस तरह से बैट्समैन को आउट करने की कोशिश की। दोनों ही समय जेसन होल्डक बल्लेबाज थे।

कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी के 31वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर जेसन होल्डर बीट हो गए। किशन ने होल्डर के क्रीज से बाहर निकलने का इंतजार किया और गिल्लियां बिखेर दीं। मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर के फैसले को रेफर कर दिया। रीप्ले में पता चला कि होल्डर ने अपना पैर नहीं उठाया था बल्कि उसे खींचा था। इस तरह से होल्डर नॉट आउट दिए गए।

इशान किशन ने फिर होल्डर को आउट करने की कोशिश की

डेब्यूटेंट इशान किशन ने 33वें ओवर में फिर से होल्डर को क्रीज से बाहर निकलने पर स्टंप आउट करने की कोशिश की। हालांकि, अंपायर ने किशन को बताया कि ओवर बोला जा चुका है, इसलिए वह आउट नहीं हैं। इशान किशन के दूसरे प्रयास ने एशेज सीरीज 2023 में लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन की याद दिला दी। 371 रनों का पीछा करते हुए बेयरस्टो कप्तान बेन स्टोक्स (155) के साथ क्रीज पर थे। वह टीम को जीत तक पहुंचा सकते थे।

लॉर्ड्स टेस्ट में क्या हुआ

बेयरस्टो ने कैमरन ग्रीन के बाउंसर को डक किया। इसके बाद वह क्रीज से बाहर निकले और एलेक्स कैरी ने गेंद स्टंप पर मार दिया। उन्हें लगा गेंद डेड हो गई पर ऐसा नहीं हुआ था। थर्ड अंपायर मायरस इरास्मस ने ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में फैसला सुनाया। बेयरस्टो फैसले से नाखुश थे। इंग्लैंड की टीम ने खेल भावना को लेकर सवाल उठाया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम के बीच इसे लेकर खूब बहस हुई।