Ind vs WI, India vs West Indies 2018 ODI, T20 Series Schedule, Squad, Players List: वेस्टइंडीज ने भारत दौरे पर सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए अपेक्षाकृत कम अनुभवी टीम का चयन किया है। 12 अक्टूबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के बाद, भारत और विंडीज के बीच एकदिवसीय तथा टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रन से मात दी थी। विंडीज की टीम का ऐलान सोमवार (8 अक्टूबर) केा किया गया। इसमें कीरोन पोलार्ड और डैरेन ब्रावो जैसे नामी खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि कई नए चेहरों को जगह मिली है।
विंडीज की टीम से क्रिस गेल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल जैसे अनुभवी व विस्फोटक खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है। अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम से इन खिलाड़ियों को बाहर करना एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। चयन समिति के अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन ने बताया कि गेल ने खुद को अनुपलब्ध बताया था। उन्होंने कहा कि गेल अपने साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और वर्ल्ड कप में चयन के लिए उपलब्ध हैं। रसेल को वनडे टीम से बाहर किया गया है, जबकि टी20 में उन्हें जगह दी गई है।
पोलार्ड ने विंडीज के लिए आखिरी टी20 मैच सितंबर, 2017 में खेला था, जबकि ब्रावो नवंबर 2016 के बाद किसी भी संस्करण की विंडीज टीम का हिस्सा नहीं हैं। टीम में शामिल नए चेहरों में 25 वर्षीय बल्लेबाज चंदरपॉल हेमराज, 21 वर्षीय मीडियम पेसर ओशेन थॉमस और ऑलराउंडर फबिया एलेन का नाम शामिल है। हेमराज को टी20, जबकि थॉमस व एलेन को वनडे और टी20, दोनों टीमों में जगह मिली है।
वनडे टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), फबिया एलेन, सुनील अम्बरीस, देवेंद्र बिशू, चंदरपॉल हेमराज, शिमरॉन हेतमर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, इविन लुइस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोमन पॉवेल, कीमार रोच, मार्लन सैमुअल्स, ओशेन थॉमस।
टी20 टीम : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फबिया एलेन, डैरेन ब्रावो, शिमरॉन हेतमर, इविन लुइस, ओबेड मैकॉय, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, खारी पियरे, कीरोन पोलार्ड, रोमन पावेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशेन थॉमस।