वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम की आलोचना जारी है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने सवाल किया है कि क्या सरफराज खान को भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने आशंका जताई है कि कहीं सरफराज खान को ऐसे खिलाड़ी के तौर पर न याद किया जाए, जिसने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए लेकिन उसे कभी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। चोपड़ा ने इसके अलावा सूर्यकुमार यादव के टेस्ट टीम से अंदर-बाहर होने और अर्शदीप सिंह को वनडे सीरीज में न चुने जाने पर भी सवाल किया है।

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान की घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो पिछले दो-तीन सीजन में वह शानदार फॉर्म में रहे हैं। 2019-20 के दौरान उन्होंने 154 की शानदार औसत से 928 रन बनाए और फिर अगले सीजन में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए ।हाल ही में उन्होंने 2022-23 रणजी ट्रॉफी के दौरान 92.66 की औसत से 556 रन बनाए। इस प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद उन्हें अभी तक भारत टीम से बुलावा नहीं आया है।

सरफराज के चयन न होने के पीछे का उचित कारण बताया जाए

आकाश चोपड़ा का कहना है कि यह जरूरी है कि सरफराज के चयन न होने के पीछे का उचित कारण इस युवा खिलाड़ी को बताया जाए, अन्यथा प्रथम श्रेणी क्रिकेट का औचित्य खत्म हो जाएगा। आकाश चोपड़ा ने कहा, “क्या सरफराज को ऐसे खिलाड़ी के तौर पर याद किया जाएगा जिसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा किया और फिर भी उसे कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला? मैं आशा करता हूं कि ऐसा न हो। मुझे उम्मीद है कि चुने जाने के लिए उन्हें और क्या करने की जरूरत है, यह उन्हें बता दिया जाएगा। अन्यथा…प्रथम श्रेणी क्रिकेट (भारतीय क्रिकेट का दिल और आत्मा) का औचित्य खत्म हो जाएगा।”

सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप को लेकर सवाल

सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में चुना गया था। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नही थे। उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ी की सूची में जगह मिली थी। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट में नहीं चुना गया। अर्शदीप सिंह का भी टीम में चयन नहीं हुआ है। वह पिछले साल लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में लगातार खेले हैं।आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार और अर्शदीप को लेकर ट्वीट में कहा, “टेस्ट के लिए SKY के चयन का क्या मामला है…चुना जाता है…हटाया जाता है। क्या उन्हें सबसे लंबे प्रारूप के लिए कंसिडर किया जा रहा है या नहीं? वनडे के लिए अर्शदीप को क्यों नहीं चुना गया? क्या वह फिट हैं? “