India vs Ireland 2nd T20I Live Streaming Details: भारतीय टीम रविवार को आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। लंबे समय बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने वर्षाबाधित पहले टी20 मैच में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर दो रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1 -0 से बढ़त बना ली। अगर वह दूसरा टी20 जीत जाती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी।

टॉस की होगी अहम भूमिका

भारत इसके साथ ही बेहतर मौसम की भी उम्मीद करेगा जिससे उसके युवा बल्लेबाजों अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। इस सीरीज के लिए आईपीएल के कई युवा सितारों को शामिल किया गया है लेकिन पहले टी20 में उन्हें ज्यादा मौका महीं नहीं मिला। जिस तरह की परिस्थितियां हैं उसमें टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। भारत इस मामले में पहले मैच में भाग्यशाली रहा। मैच में दो विकेट लेने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने बाद में स्वीकार किया कि भारत को टॉस जीतने का फायदा मिला।

कैसे मुफ्त में देख सकते हैं मैच

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार, 20 अगस्त को खेला जाएगा। यह मुकाबला भी डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम को साढ़े सात बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 पर होगा। वहीं इसकी स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी जहां फैंस मुफ्त में मैच देख सकेंगे।

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, रॉस अडायर, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, थियो वैन वेर्कोम।