भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने कट्टर प्रशंसकों में से एक धर्मवीर पाल को अपनी राष्ट्रीय टीम की जर्सी उपहार में दी। मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच भी था। धर्मवीर पाल दिव्यांग हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया के अनाधिकारिक 12वें खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है। धर्मवीर पाल (Dharmveer Pal) भारत में होने वाले अधिकांश मैच में राष्ट्रीय टीम के साथ यात्रा करते हैं। यहां तक कि कभी-कभी वह विदेशी दौरों पर भी उनके साथ देखे गए हैं।
कोहली ने मैच खत्म होने के बाद टीम की बस में चढ़ने से पहले धर्मवीर पाल को अपनी जर्सी गिफ्ट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। धर्मवीर पाल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो को शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘बहुत खूब, मेरी जिंदगी के लिए यह बहुत बड़ा दिन है। विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच में मुझे अपनी टी शर्ट्स गिफ्ट की। बहुत अच्छे।’ उन्होंने अपने ट्वीट को विराट कोहली और किंग कोहली को टैग भी किया। कोहली का धर्मवीर पाल को जर्सी गिफ्ट करने वाला वीडियो नीचे देख सकते हैं।
रविंद्र जडेजा ने चुराया विराट कोहली के 100वें टेस्ट का सारा आकर्षण
विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने इसे एक पारी और 222 रन से जीता। हालांकि, कोहली इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वह 45 रन बनाकर आउट हुए। कहना गलत नहीं होगा कि कोहली के 100वें टेस्ट मैच का सारा आकर्षण रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चुरा लिया। जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।
रविंद्र जडेजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 175 रन बनाए। उसके बाद श्रीलंका की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए यानी मैच में कुल 9 विकेट लिए। उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है कि इस ऑलराउंडर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हर किसी ने उनके प्रदर्शन की तारीफ की। रोहित शर्मा के लिए भी मोहाली टेस्ट खास रहा। इस मैच में उन्होंने टेस्ट टीम की पहली बार कमान संभाली और तीन दिन के भीतर ही मुकाबले का फैसला आ गया।