भारत के खिलाफ 26 जुलाई से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। गुरुवार को अचानक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से हसरंगा के इस फैसले की जानकारी मीडिया के साथ साझा की गई। श्रीलंकाई टीम अब भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नए कप्तान के साथ खेलने उतरेगी। हालांकि अभी नए कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
6 महीने में हसरंगा ने छोड़ी कप्तानी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने त्याग पत्र में कहा है, “एक खिलाड़ी के तौर पर मैं हमेशा श्रीलंका के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा। मैं हमेशा की तरह अपनी टीम और नेतृत्व का समर्थन करूंगा।” बता दें कि हसरंगा करीब 6 महीने तक टी20 टीम के कप्तान रहे। टी20 वर्ल्ड कप में भी वही टीम के कप्तान थे, लेकिन टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा और टीम सुपर 8 तक नहीं पहुंच पाई।
टी20 वर्ल्ड में ग्रुप स्टेज पर बाहर हो गई थी टीम
हसरंगा ने कप्तानी छोड़ने के पीछे का कोई कारण तो नहीं बताया, लेकिन यह साफ है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दिया है। टी20 विश्व कप में श्रीलंकाई टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। टीम ग्रुप स्टेज पर ही 4 में से 2 मैच हारकर बाहर हो गई थी। श्रीलंका को बांग्लादेश के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था।
10 में से 6 मैच जीते श्रीलंका ने
हसरंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने 10टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जिसमें से 6 में टीम को जीत मिली। हसरंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने इस साल के शुरुआत में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीती थी। अपने इस 6 महीने के कार्यकाल में हसरंगा 2 मैचों के लिए सस्पेंड भी हुए थे। उन्होंने अंपायर के साथ अभद्र व्यवहार किया था।
कौन हो सकता है नया टी20 कप्तान?
वानिंदु हसरंगा के इस्तीफे के बाद भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी। नए कप्तान के लिए अभी चरित असलंका का नाम सबसे आगे चल रहा है। असलंका ने हसरंगा की गैरमौजूदगी में दो मैचों में टीम की कप्तानी की थी। यह दो मैच वही थे जब हसरंगा को सस्पेंड किया गया था।