IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला धर्मशाला में शनिवार को खेला गया। भारत ने 17 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से यह मुकाबला जीता और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर नाबाद 45 और संजू सैमसन ने 39 रनों का अहम योगदान दिया।
इसी के साथ भारत ने लगातारी तीसरी टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज दोनों को 3-0 से टी20 सीरीज में मात दी थी। इस सीरीज के भी पहले मुकाबले को भारत ने 62 रनों से जीता था और अब धर्मशाला में हुआ दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम की। श्रेयस अय्यर को शानदार बल्लेबाज के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए मेहमान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए थे। कप्तान दसुन शनाका ने नाबाद 19 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा ओपनर पथुम निसंका ने भी 75 रनों का अहम योगदान दिया था। तीसरा मुकाबला रविवार को यहां ही खेला जाएगा।
Sri Lanka in India, 3 T20I Series, 2022
India
186/3 (17.1)
Sri Lanka
183/5 (20.0)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
India beat Sri Lanka by 7 wickets
IND vs SL 2nd T20: भारत ने पिछले दो टी20 सीरीज में क्रमश: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज जीत कर क्लीन स्वीप किया था।
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 6.30 बजे भारतीय समयानुसार टॉस के साथ शुरू होगा। शाम 7 बजे से मैच का लाइव एक्शन शुरू होगा। फिलहाल मौसम साफ है लेकिन काल बादल लगातार मंडरा रहे हैं। काफी देर से पिच के ऊपर कवर नहीं दिखे हैं।
IND vs SL 2nd T20: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 16 भारत जीता है और 7 श्रीलंका ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। इसके अलावा 12 घरेलू मुकाबलों में से भारत ने 10 और श्रीलंका ने 2 में जीत दर्ज की है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 जीतकर लगातार अपनी 11वीं टी20 इंटरनेशनल जीत दर्ज की थी। इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में भी भारत की यह 11वीं जीत थी। साथ ही भारत इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर चुका है। लिहाजा इस सीरीज में मेन इन ब्लू ने टी20 सीरीज जीत की तो हैट्रिक लगा दी है। अब उनकी नजरें होंगी क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगाने पर।
