IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला धर्मशाला में शनिवार को खेला गया। भारत ने 17 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से यह मुकाबला जीता और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर नाबाद 45 और संजू सैमसन ने 39 रनों का अहम योगदान दिया।
इसी के साथ भारत ने लगातारी तीसरी टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज दोनों को 3-0 से टी20 सीरीज में मात दी थी। इस सीरीज के भी पहले मुकाबले को भारत ने 62 रनों से जीता था और अब धर्मशाला में हुआ दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम की। श्रेयस अय्यर को शानदार बल्लेबाज के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए मेहमान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए थे। कप्तान दसुन शनाका ने नाबाद 19 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा ओपनर पथुम निसंका ने भी 75 रनों का अहम योगदान दिया था। तीसरा मुकाबला रविवार को यहां ही खेला जाएगा।
Sri Lanka in India, 3 T20I Series, 2022
India
186/3 (17.1)
Sri Lanka
183/5 (20.0)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
India beat Sri Lanka by 7 wickets
IND vs SL 2nd T20: भारत ने पिछले दो टी20 सीरीज में क्रमश: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज जीत कर क्लीन स्वीप किया था।
भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर कब्जा करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त भी ले ली है। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बाद भारत की यह लगातारी तीसरी टी20 सीरीज जीत है। भारत के लिए इस जीत में हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। उनके अलावा रवींद्र जडेदा ने 18 गेंदों पर नाबाद 45 और संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 39 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।
रवींद्र जडेजा ने पारी के 16वें ओवर में दुश्मंथा चमीरा पर लगातार चार चौके लगाए हैं। उन्होंने 16 ओवर तक 15 गेंदों पर 39 रन बना लिए हैं। भारत को 4 ओवर में जीत के लिए अब बस 9 रन की जरूरत है।
भारतीय टीम अब टी20 सीरीज जीतने की दहलीज पर आ गया है। भारत ने 15 ओवर में 153 रन बना लिए हैं और जीत के लिए 5 ओवर में 31 रन की जरूरत है। श्रेयस अय्यर 70 करीब पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और रवींद्र जडेजा आते ही बल्ला चलाने लगे हैं।
संजू सैमसन ने लहिरू कुमारा के एक ओवर में तीन छक्के लगाने के बाद भारत का रन रेट कवर कर दिया लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर फर्नांडो के शानदार कैच के बाद पवेलियन लौट गए। उन्होंने 39 रनों की शानदार पारी खेली और श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। भारत को जीत के लिए 7 ओवर में 56 रन की जरूरत है।
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 25 गेंदों पर पचासा जड़ा था और दूसरे टी20 में उन्होंने 30 गेंदों पर 53 रन बनाए और छक्के के साथ अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। भारत का स्कोर 100 के करीब पहुंच गया है। जीत के लिए टीम इंडिया को 184 रनों की जरूरत है।
भारत ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं। आखिरी 10 ओवर में भारत को जीत के लिए 104 रन चाहिए हैं। श्रेयस अय्यर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं संजू सैमसन भी क्रीज पर मौजूद हैं और उनसे उम्मीदें हैं।
भारतीय टीम की 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत लड़खड़ा गई है। पहले पॉवरप्ले में मेजबानों ने दोनों ओपनर्स का विकेट गंवाया। 7 ओवर में भारत ने 2 विकेट खोकर 50 का आंकड़ा पार किया और 51 रन बनाए। श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत को पॉवरप्ले के छठे ओवर में ही दूसरा झटका लग गया है। इशान किशन महज 16 रन बनाकर लहिरु कुमारा का शिकार बने। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा पहले ओवर में 1 रन पर दुश्मंथा चमीरा का शिकार बने थे। भारत को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य मिला है। अब संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद श्रेयस अय्यर का साथ देने आए हैं।
श्रेयस अय्यर और इशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं और भारत का स्कोर है 4 ओवर में 1 विकेट पर 30 रन। कप्तान रोहित शर्मा के रूप में टीम का बड़ा विकेट पहले ओवर में ही गिर गया था। लक्ष्य है 184 का ऐसे में पूरी टीम की उम्मीदें इस वक्त क्रीज पर मौजूद अय्यर और किशन से हैं। इसके बाद संजू सैमसन, दीपक हुड्डा और वेंकटेश अय्यर आएंगे। श्रीलंकाई गेंदबाज अच्छी गेंदें डाल रहे हैं और भारतीय बल्लेबाजों से कठिन सवाल पूछ रहे हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 1 रन पर ही दुश्मंथा चमीरा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। पहले ओवर में ही भारत को बड़ा झटका लगा और शुरुआत खराब हो गई। भारत को यह मैच जीतन के लिए 184 रनों का लक्ष्य मिला है। इससे पहले श्रीलंका ने 5 विकेट पर 183 रन बनाए थे।
श्रीलंका ने धीमी शुरुआत और बीच में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और भारत को 184 रनों का लक्ष्य दिया। आखिरी 4 ओवर में मेहमानों ने 72 रन बनाए। इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा कप्तान दसुन शनाका का जिन्होंने 19 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओपनर पथुम निसंका ने 75 और धनुष्का गुनातिलका ने 38 रनों का योगदान दिया।
श्रीलंका को सेट बल्लेबाज पथुम निसंका को 75 रनों पर भुवनेश्वर कुमार ने वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। 19 ओवर में 160 रनों पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई। लेकिन निसंका के साथ कप्तान शनाका ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम का स्कोर 160 तक पहुंचाया।
102 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर आए श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सेट बल्लेबाज पथुम निसंका के साथ 22 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली। धीमी शुरुआत के बाद बीच में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के बाद मेहमान टीम ने अच्छी वापसी कर ली है और 18वें ओवर में ही स्कोर 160 के करीब पहुंचा दिया है।
श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसंका इस वक्त 70 से ऊपर के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनको साथ मिल रहा है कप्तान दसुन शनाका का। 16 ओवर में टीम का स्कोर था 11 रन और अगले दो ओवर में दोनों 33 रन जड़कर मेहमानों का स्कोर 140 पार पहुंचा दिया।
हर्षल पटेल ने पारी के 17वें ओवर में 19 रन दिए। इस पारी का यह सबसे बड़ा ओवर था। श्रीलंका ने इसी के साथ वापसी करते हुए 17 ओवर में 4 विकेट पर 130 रन बना लिए हैं। पथुम निसंका अपना पचासा पूरा कर चुके हैं और उनके साथ कप्तान दसुन शनाका भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
श्रीलंका के ओपनर पथुम निसंका ने 43 गेंदों पर 53 रन बनाकर चौके के साथ अपने टी20 करियर का 5वां अर्धशतक ठोका। उन्होंने धनुष्का गुनातिलका के साथ पहले विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरशिप की थी। वह एक छोर श्रीलंका के लिए संभाले हुए हैं और दूसरे छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिर रहे हैं।
श्रीलंका के वरिष्ठ बल्लेबाज दिनेश चंडीमल 9 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत को 102 रनों पर चौथी सफलता मिली। इससे पहले रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला था।
श्रीलंका ने 67 रनों पर पहला विकेट गंवाया था और इसके बाद 9 रनों में 76 रनों पर श्रीलंका के तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। हर्षल पटेल ने कामिल मिशारा को 1 रन पर आउट किया और भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इससे पहले रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया था।
युजवेंद्र चहल ने मेन इन फॉर्म श्रीलंका के चरिथ असालंका को आउट कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वह 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे और उनके विकेट के साथ श्रीलंका ने अपना रिव्यू भी खराब कर दिया है। इससे पहले पिछले ओवर में रवींद्र जडेजा ने सेट बल्लेबाज गुनातिलका को 38 पर आउट किया था। श्रीलंका को 71 रनों पर दूसरा झटका लगा।
रवींद्र जडेजा ने खतरनाक दिख रहे धनुष्का गुनातिलका को पहली 3 गेंदों पर 16 रन खाने के बाद चौथी गेंद पर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। गुनातिलका ने 29 गेंदों पर 38 रन बनाए और इस तरह 67 रनों पर भारत को पहली सफलता मिली।
भारतीय गेंदबाजों ने पॉवर प्ले में कसी हुई गेंदबाजी की इसमें कोई दो राय नहीं हैं लेकिन श्रीलंका ने एक भी विकेट नहीं खोया है। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में कुल 15 रन दिए। स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में 7 और पेसर हर्षल पटेल ने 10 रन दिए। धनुष्का गुनातिलका और पथुम निसंका क्रीज पर डटे हैं। बल्लेबाजी धीमी कर रहे हैं लेकिन विकेट नहीं गंवा रहे हैं।
भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी के साथ शुरुआत की है। वहीं श्रीलंका को धीमी शुरुआत मिली है और ओपनर निसंका व गुनातिलका बाउंड्रीज लगाने में विफल दिख रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही रिव्यू लिया और सामने बल्लेबाज थे धनुष्का गुनातिलका। गेंद उनके पैर पर लगी और अंपायर ने नॉट आउट दिया। गेंद का इम्पैक्ट आउटसाइड लेग स्टम्प था और निसंका बचे। भारत का इस तरह 2 में से एक रिव्यू खराब हो गया।
टॉस हारकर मेहमान श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी शुरू कर दी है। भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर फेंका और सिर्फ 2 रन दिए। श्रीलंका के लिए आज पथुम निसंका और धनुष्का गुनातिलके ने पारी की शुरुआत की। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और आज जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी।
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अभी तक 26 टी20 मैचों में 981 रन बनाए हैं। वह बतौर कप्तान टी20 फॉर्मेट में 1000 रन बनाने वाले 10वें खिलाड़ी बनने से 19 रन दूर हैं। भारत के लिए इससे पहले विराट कोहली (1570) और एमएस धोनी (1112) ऐसा कर चुके हैं।
श्रीलंका– पथुम निसंका, कामिल मिशारा, चरिथ असलंका, धनुष्का गुनातिलके, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुश्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लहिरु कुमारा।
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैदान के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से सिर्फ 6 पूरे हुए हैं। इन मैचों में से 2 बार चेज करने वाली टीम जीती है और 4 बार पहले खेलने वाली टीम को जीत मिली है। भारतीय टीम ने आज के मुकाबले में कोई बदलाव नहीं किया है।
IND vs SL 2nd T20: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 16 भारत जीता है और 7 श्रीलंका ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। इसके अलावा 12 घरेलू मुकाबलों में से भारत ने 10 और श्रीलंका ने 2 में जीत दर्ज की है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 जीतकर लगातार अपनी 11वीं टी20 इंटरनेशनल जीत दर्ज की थी। इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में भी भारत की यह 11वीं जीत थी। साथ ही भारत इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर चुका है। लिहाजा इस सीरीज में मेन इन ब्लू ने टी20 सीरीज जीत की तो हैट्रिक लगा दी है। अब उनकी नजरें होंगी क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगाने पर।