साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। केएस भरत को इशान की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, इशान ने कुछ निजी कारण का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया है।
वेस्टइंडीज में हुआ था इशान का टेस्ट डेब्यू
बता दें कि इशान किशन ने वेस्टइंडीज दौरे पर ही टेस्ट डेब्यू किया था। वहां पहले टेस्ट में उनके बल्ले से सिर्फ 1 रन निकला था, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई थी। इशान को उस दौरे पर टी20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला, जबकि वनडे टीम में उन्हें चुना ही नहीं गया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम से मोहम्मद शमी पहले ही बाहर हो गए हैं। शमी फिटनेस के चलते टीम में जगह नहीं बना पाए। शमी को वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लगी थी।
राहुल करेंगे विकेटकीपिंग
इशान के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद ये माना जा रहा है कि केएल राहुल अब विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे, क्योंकि केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल नजर आता है। केएस भरत का बैटिंग प्रदर्शन पिछले कुछ टेस्ट मुकाबलों में अच्छा नहीं रहा था, जिस कारण उन्हें शायद ही प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत।