भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के स्टैंड इन कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर ने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ दिया है। एल्गर ने 140 गेंद में 72 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 19 चौकों की मदद से ये सैंकड़ा पूरा किया। टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे एल्गर ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपने शतक से अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दूसरा सेशन खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे।

IND vs SA, Highlights: डीन एल्गर के शतक से ड्राइविंग सीट पर साउथ अफ्रीका, विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज

एल्गर के बल्ले से 2 साल बाद आया शतक

टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे डीन एल्गर के बल्ले से 2 साल बाद सेंचुरी आई है। टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने आखिरी शतक जनवरी 2021 में श्रीलंका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में लगाया था। उस मैच की पहली पारी में एल्गर ने 127 रन की पारी खेली थी। साथ ही डीन एल्गर 2014 के बाद भारत के खिलाफ घर में टेस्ट मैच खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले अफ्रीकी बल्लेबाज बने हैं। 2014 में जैक कालिस ने भारत के खिलाफ घर में आखिरी टेस्ट शतक लगाया था।

इस सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे एल्गर

बता दें कि डीन एल्गर अपने करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज के आगाज से पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि वह इस श्रृंखला के बाद संन्यास ले लेंगे। डीन एल्गर केपटाउन में अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे। साउथ अफ्रीका के लिए 2012 में टेस्ट डेब्यू करने वाले डीन एल्गर 85 टेस्ट में 5000 से अधिक रन बना चुके हैं। उनके 14 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं। एल्गर ने अपने करियर में 8 वनडे भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.33 की औसत से 104 रन बनाए हैं।

IND vs SA: ऋषभ पंत के क्लब में शामिल हुए केएल राहुल, साउथ अफ्रीका में 1 से ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने

17 मैचों में कप्तान भी रहे एल्गर

एल्गर ने बावुमा से पहले 17 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी भी की है। इस दौरान उनकी कप्तानी में टीम को 9 मैचों में जीत मिली जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच ड्रॉ भी रहा। बतौर कप्तान उन्होंने टेस्ट में 32 पारियों में 26.87 की औसत और 45.37 की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए थे। इस बीच 96* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 7 अर्धशतक भी जमाए हैं।