साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन भले ही बल्ले से कोई कमाल ना कर पाए हो, लेकिन उन्होंने फील्डिंग के जरिए उस कमी की भरपाई कर दी। शुरुआती दो मैचों में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले साई सुदर्शन तीसरे वनडे में 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने एक ऐसा कैच लपका जिसने सभी को हैरान कर दिया।
सुदर्शन ने पकड़ा क्लासेन का कैच
दरअसल, साउथ अफ्रीका की पारी के 33वें ओवर में आवेश खान को हेनरिक क्लासेन का विकेट मिला। साउथ अफ्रीका को ये पांचवां झटका था। आवेश के इस ओवर की दूसरी गेंद पर क्लासेन ड्राइव शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बैट के उपर के हिस्से पर लगी और मिड ऑफ पर खड़े साई सुदर्शन ने अपने आगे की तरफ लंबी डाइव लगाकर इस मुश्किल कैच को लपक लिया। आवेश खान की लेग कटर गेंद को क्लासेन समझ नहीं पाए और गलती कर बैठे। रही सही कसर सुदर्शन के बेहतरीन कैच ने पूरी कर दी।
भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराया
बात करें मैच की तो निर्णायक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रन से मात दे दी। 297 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 पर ऑलआउट हो गई। अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले। मुकेश कुमार को 1 सफलता मिली। साउथ अफ्रीका की ओर से डी जॉर्जी ने सबसे अधिक 81 रन की पारी खेली। संजू सैमसन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने इस मैच में करियर का पहला वनडे शतक लगाया। भारत ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका में भारत की ये 6 साल बाद वनडे सीरीज में जीत है।