शुभमन गिल के 92 रन की मदद से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर तीन विकेट पर 233 रन बना लिये थे । सलामी बल्लेबाज गिल ने 12 चौके और एक छक्का लगाया । वह शतक से आठ रन से चूक गए । इससे पहले शुरूआती टेस्ट में भी वह 90 रन पर आउट हो गए थे ।भारतीय टीम से बाहर करूण नायर 78 और रिधिमान साहा 36 रन बनाकर खेल रहे थे जब खराब रोशनी के कारण 74 ओवरों में खेल रोकना पड़ा ।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारत ए की शुरूआत खराब रही । सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन पांच रन बनाकर छठे ओवर में लुंगी एंगिडि की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने 39 ओवर टिककर बल्लेबाजी की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके । उनके आउट होने के समय स्कोर दो विकेट पर 31 रन था ।
वेर्नोन फिलैंडर की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया । गिल ने स्पिनर डेन पीट का संभलकर सामना किया । उन्होंने नायर के साथ तीसरे विकेट के लिये 34 ओवर में 135 रन की साझेदारी की । गिल लुथु सिपाम्ला की गेंद पर सेनुरान मुथुस्वामी को कैच देकर आउट हुए ।नायर ने साहा के साथ चौथे विकेट की नाबाद साझेदारी में 67 रन जोड़ लिये हैं ।
Highlights
कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर शतक से चूक गए हैं और वो 92 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं, करुण नायर ने अर्धशतक जड़ दिया है।
शुरुआती 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद शुभमन गिल और करुण नायर ने भारत ए को संभाला। दूसरे सेशन का खेल पूरा होने के समय भारत ए का स्कोर 40 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन था। शुभमन गिल 63 (106) और करुण नायर 41 रन (78) बनाकर क्रीज पर थे।
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का लंच तक का खेल पूरा हो चुका है। लंच के समय भारत का स्कोर 2 विकेट पर 66 रन था। शुभमन गिल 35 (66) और करुण नायर 18 (35) क्रीज पर थे। प्रियंक पंचाल 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने 13 ओवर में 26 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। पहले सेशन का खेल खत्म होने के समय शुभमन गिल 19 और प्रियंक पंचाल 1 रन बनाकर क्रीज पर थे।
भारत को पहला झटका लग चुका है। अभिमन्यु ईश्वरन पांच रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट लुंगी एंगिडी ने लिया। एंगिडी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। उनकी जगह प्रियंक पंचाल ने क्रीज संभाली।
भारत की ओर से शुभमन गिल और अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग करने उतरे। दोनों ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करने की रणनीति अपनाई। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10 रन था। गिल 4 और ईश्वरन 5 रन पर खेल रहे थे।
दक्षिण अफ्रीका ए : एडेन मार्कराम (कप्तान), पीटर मलान, टीडे ब्रूइन, खाया जोनडो, सेनुरन मुथुसामी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वियान मूल्डर, वर्नोन फिलैंडर, डेन पिएडेट, लुथो सिपमाला, लुंगी एंगिडी।
ऋद्धिमान साहा (कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, प्रियंक पंचाल, जलज सक्सेना, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शाहबाज नदीम।