टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे बुमराह ने मैच के पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर यह दिखाया कि उनसे जिस वापसी की उम्मीद की जा रही थी वह उस पर खरे उतरे हैं। बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी कप्तानी से भी इंप्रेस किया।

बुमराह का करिश्माई पहला ओवर

तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने यह दोनों विकेट मैच के पहले ही ओवर में ले लिए थे। मैच की पहली गेंद पर बुमराह को चौका पड़ा, लेकिन उसके बाद उन्होंने बेहतरीन कमबैक किया और दूसरी गेंद पर विकेट चटकाया। इसके बाद लगातार दो डॉट गेंद डालने के बाद ओवरी की पांचवी गेंद पर भी विकेट निकाला। इस तरह इस ओवर में सिर्फ 4 रन देकर उन्होंने 2 विकेट लिए।

बुमराह की अच्छी कप्तानी

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में ना सिर्फ बेहतरीन गेंदबाजी की बल्कि अपनी कप्तानी से भी इंप्रेस किया। दरअसल, बुमराह ने रवि बिश्नोई के एक ओवर में सफल डीआरएस लिया। आयरलैंड की पारी का 11वां ओवर रवि बिश्नोई डालने आए थे। ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क अडायर के खिलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की जोरदार अपील हुई।

बूम-बूम ने लिया सफल डीआरएस

रवि बिश्नोई से सलाह के बाद बुमराह ने डीआरएस लिया। टीवी रिप्ले में देखा गया कि बिश्नोई की गूगली गेंद अडायर के पैड पर जाकर लगी। गेंद ऑफ स्‍टंप की लाइन के बाहर थी, लेकिन सीधे स्‍टंप पर जाकर लग रही थी। बुमराह का यह डीआरएस सफल रहा। मार्क एडायर 16 गेंदों में दो चौके की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए।