18 अगस्त से भारत के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड के 4 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो पहली बार भारत के खिलाफ खेलने उतरेंगे। आयरलैंड की 14 सदस्यीय टीम में 10 खिलाड़ी पहले भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन 4 प्लेयर पहली बार खेलने उतरेंगे। इनमें रॉस अडायर, कर्टिस कैम्फर, फिओन हैंड और बैरी मैकार्थी का नाम शामिल है।

जानिए इन खिलाड़ियों के बारे में

रॉस अडायर

29 साल के जॉर्ज रॉस अडायर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने आयरलैंड के लिए इसी साल जनवरी में डेब्यू किया है। 8 महीने के करियर में उन्होंने अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 20.42 की औसत से 143 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्द्धशतक उनके नाम है। रॉस अडायर के छोटे भाई मार्क रिचर्ड अडायर पहले ही आयरलैंड के लिए खेल रहे हैं और वह भारत के खिलाफ 2 मैच खेल भी चुके हैं। रॉस एक ऑर्डर के बल्लेबाज हैं विस्फोटक अंदाज में बैटिंग के लिए जाने जाते हैं।

कर्टिस कैम्फर

24 वर्षीय कर्टिस कैम्फर एक ऑलराउंडर हैं। उन्होंने जुलाई 2020 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। पिछले 3 साल में कैम्फर ने 4 टेस्ट, 30 वनडे और 39 टी20 मुकाबले खेले हैं, लेकिन अभी तक वह भारत के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए। उन्होंने वनडे में 34.40 की औसत और टी20आई में 24.00 की औसत से क्रमश: 757 और 600 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम एक शतक दर्ज है।

फिओन हैंड

25 वर्षीय फिओन हैंड ने पिछले साल अगस्त में ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था। टीम में बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले फिओन ने एक साल के करियर में एक टेस्ट मैच और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। टी20आई में उन्होंने 9 पारियों में 4 विकेट हासिल किए हैं। फिओन भी पहली बार भारत के खिलाफ खेलने उतरेंगे।

बैरी मैकार्थी

टीम के अनुभवी गेंदबाजी बैरी मैकार्थी 2016 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और हैरानी की बात है कि इन 7 सालों में उन्होंने अभी तक भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला। मैकार्थी अपने करियर में 42 वनडे और 42 ही टी20आई मैच खेल चुके हैं। उन्होंने वनडे में 69 जबकि टी20 में 42 विकेट लिए हैं।