India vs Ireland 1st T20I Playing 11 Prediction: भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस सीरीज के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और साथ ही युवा नामों को खुद को साबित करने के लिए मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के साथ वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके ऊपर खुद को साबित करने के साथ-साथ अपनी कप्तानी साबित करने का भी दबाव है।

जितेश शर्मा का हो सकता है डेब्यू

पहले टी20 में जसप्रीत बुमराह के लिए सबसे मुश्किल है विकेटकीपर का चयन। उनके सामने संजू सैमसन और जितेश शर्मा के तौर पर दो विकल्प है। संजू सैमसन के लिए यह समय काफी मुश्किल है क्योंकि उनका बल्ला पिछली कुछ पारियों में शांत रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने तीन मैच खेले जिसमें वह केवल 12,7 और 13 ही रन बना पाए। ऐसे में जितेश शर्मा को डेब्यू का मौका मिल सकता है जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर का रोल निभाया है।

रिंकू सिंह का डेब्यू तय

केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का डेब्यू भी लगभग तय माना जा रहा है। वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट के बाद वापसी करने वाले हैं। एशिया कप से यह इन आईपीएल स्टार्स के लिए बड़ा मौका है। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के होने के कारण मुकेश कुमार को पहले मैच में बेंच पर बैठना पड़ सकता है। वॉशिंगटन सुंदर और शहबाज अहमद के बीच में से किसी एक को ही मौका मिलेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग XI- ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर/शहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह।

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग XI: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, फिओन हैंड, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।

ड्रीम इलेवन

विकेटकीपर – जितेश शर्मा।
बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी।
ऑलराउंडर- कर्टिस कैंफर, वॉशिंगटन सुंदर (उप-कप्तान)।
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा।