IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पिछले 4 मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम पर दर्ज कर लिए हैं। अब बारी धर्मशाला टेस्ट मैच की है जिसमें यशस्वी के निशाने पर कई रिकॉर्ड्स होंगे। इस टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो वहीं सबसे ज्यादा छक्के भी उन्हीं के बल्ले से निकला है। अब धर्मशाला टेस्ट मैच में अगर उन्होंने 3 छक्के लगा दिए तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।
टिम साउथी को पीछे छोड़ने का यशस्वी के पास मौका
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 4 टेस्ट मैचों में कुल 23 छक्के लगाए हैं और अगर उन्होंने पांचवें टेस्ट मैच में 3 छक्के लगा दिए तो वह इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। टिम साउथी ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 25 छक्के लगाए हैं और यशस्वी 3 छक्के लगाने के बाद उनसे आगे निकल जाएंगे। इस टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स के नाम पर दर्ज है और कुल 34 छक्के लगाए थे। हालांकि उनके पास रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को भी चेज करने का अच्छा मौका है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक छक्के
विव रिचर्ड्स – 34 छक्के
टिम साउथी- 25 छक्के
यशस्वी जायसवाल- 23 छक्के
गावस्कर को पीछे छोड़ने से 120 रन दूर यशस्वी जायसवाल
भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 774 रन बनाए थे। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 655 रन बनाए हैं और अगर वह पांचवें टेस्ट मैच में 120 रन बना देते हैं तो वह उनसे आगे निकल जाएंगे और एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं अगर यशस्वी 45 रन बना लेते हैं तो वह गावस्कर के बाद भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।