Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ अपने जमाने के शानदार फील्डर्स में शुमार किए जाते थे। अब उन्होंने बताया कि लीड्स टेस्ट मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ने क्यों इतने कैच ड्रॉप किए। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 4 अहम कैच छोड़े और इसका असर मैच पर साफ तौर से देखने को मिला और भारत ने पहला टेस्ट मैच 5 विकेट से गंवा दिया।
यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 3 कैच छोड़े जबकि दूसरी पारी में उन्होंने बेन डकेट का कैच छोड़ा जिन्होंने 149 रन की पारी खेलकर भारत की जीत की उम्मीद पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं और इस बीच कैफ ने बताया कि आखिर उन्होंने ऐसी कौन सी गलती की जिसकी वजह से वो कैच लेने में सफल नहीं हो पाए।
कैफ ने कैच पकड़ने को लेकर दिया टिप्स
कैफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और उसमें उन्होंने समझाया कि आखिरी यशस्वी के साथ क्या हुआ साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो क्या कर सकते हैं जिससे कि कैच नहीं छूटे। कैफ ने कहा कि अगर यशस्वी ये कैच पकड़ लेते तो भारत जीत जाता। इस गेंदबाजी से भी भारतीय टीम जीत जाती अगर वो कैच पकड़ने में सफल हो जाते।
कैफ ने आगे कहा कि आखिर यशस्वी कैच क्यों छोड़ रहे हैं। वीडियो में कैफ ने समझाया कि ड्यूक बॉल से खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं तो मान लीजिए की हाथ के कुछ हिस्सों में चोट लगी है और दर्द होता है जब बॉल लगती है। अब जहां दर्द होता है तो खिलाड़ी उस हिस्से को कवर करने के लिए पट्टी बांध लेते हैं। पट्टी बांधने के बाद आपकी जो अंगुलियां हैं वो जकड़ जाती है। जो फ्री मोमेंट होता है अंगुलियों का वो नहीं मिल पाता है।
उन्होंने कहा कि अब आपने पट्टी बांध ली और आपकी अंगुलियां जकड़ गई हैं तो आप कैच नहीं ले पाओगे साथ ही जो पट्टी आपने बांधी है वो स्पॉन्ज का काम करेगी और गेंद वहां लगकर उछलेगी। अब अगर आप पट्टी के बगैर फील्डिंग करोगे तो आपकी अंगुलियां पूरी तरह से फ्री है वो गेंद को दबोच सकती है। बॉल के साथ जो नैचुरल कनेक्शन अंगुलियों का होता है वो नहीं खोना चाहिए।