India vs England, Ind vs Eng 2nd women T20 Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में इंग्लैंड कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 111 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते हुए ये मैच अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की ओर से डेनली व्याट ने नाबाद 64 रन की शानदार पारी खेली।
बता दें कि भारत को टी-20 सीरीज के पहले मैच में 41 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत को पहले मैच में हर्लीन देओल, कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और मिताली राज से काफी उम्मीदे थीं लेकिन शीर्षक्रम के चारों बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया था। न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। भारत की टी-20 में ये लगातार पांचवी हार है। ऐसे में सीरीज का आखिरी मैच भारत के लिए सम्मान की बात बन गया है।
टीमें :
भारत : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजड़, अरुणधती रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हर्लिन देयोल।
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, सोफिया डंक्ले, सोफी एकलेस्टोन, जार्जिया एल्विस, एलेक्स हार्टले, एमी जोन्स, लारा मार्श, नैट शिवर, आन्या श्रब्सूले, साराह टेलर, लारेन विनफील्ड और डेनली व्याट।
Highlights
इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डेनली व्याट 55 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रही। वहीं, भारत की ओर से सबसे ज्यादा एकता बिष्ट ने 2 विकेट झटके।
इंग्लैंड ने 5 विकेट से दूसरा टी-20 मैच अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड का पांचवा विकेट गिर चुका है। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर विनफील्ड को 29 रन के निजी स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने पवैलियन का रास्ता दिखा दिया है।
17वें ओवर में इंग्लैंड ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। डेनली व्याट 54 और लारेन विनफील्ड 29 रन बनाकर खेल रही हैं। जीत के लिए इंग्लिश टीम को अब 18 गेंदों में 10 रन चाहिए।
डेनली व्याट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 करियर का चौथा अर्धशतक लगाया है। इंग्लैंड ने 14 ओवरों में ४ विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड की शानदार शुरुआत 7 ओवर में दो विकेट खोकर बनाए 45 रन। सलामी बल्लेबाज डेनली व्याट 30 रन बनाकर खेल रहीं हैं।
भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, 100 रन से पहले खोए 6 विकेट। शिखा पांडे 3 रन बनाकर आउट हुईं
अच्छी लय में दिख रहीं दीप्ती 22 गेंदों में एक चौके की मदद से 18 रन बनाकर रनआउट हो गईं।
भारत ने 12 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मितली राज (11) और दीप्ती शर्मा (18)रन बनाकर खेल रहीं हैं।
कैथरीन ब्रंट के सामने भारतीय बल्लेबाज नाकाम, भारत ने 7 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं।
आतिशी शुरुआत देने के बाद मंधाना इसे जारी नहीं रख पाईं और पांच गेंदों में दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।