भारत-इंग्लैंड में 9 से 14 जुलाई के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के दौरान कांटों की टक्कर देखने को मिली। इंग्लैंड इस मैच को 22 रन से जीता। इस मैच से संबंधित सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि भारत के विकेटकीपर जितेश शर्मा को स्टेडियम में धुसने से रोका गया। बाद में वह भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की मदद से अंदर गए।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने खुद इस मामले की सच्चाई बताई है। उन्होंने एक्स पर जितेश शर्मा के लॉर्ड्स स्टेडियम में घुसने से रोक जाने को लेकर वीडियो पर रिप्लाय करते हुए पूरा माजरा समझाया। कार्तिक के अनुसार जितेश को उन्होंने ही बुलाया था। वह उन्हें कमेंट्र बॉक्स में भी ले गए। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में जहां जितेश खड़े है वह मैदान का प्रवेश द्वार नहीं बल्कि मीडिया सेंटर है।
दिनेश कार्तिक ने क्या कहा?
कार्तिक ने एक्स पर लिखा, “सोशल मीडिया से जुड़ी कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जिनका सामना बहुत लोग करते हैं। मैंने जितेश को कॉमेंट्री बॉक्स में बुलाया था। वह आए थे और मैं नीचे जाकर उनसे मिला और उन्हें कॉमेंट्र बॉक्स में ले गया, जहां उन्होंने सभी से मुलाकात की। वैसे यह मीडिया सेंटर के नीचे है और ग्राउंड का प्रवेश द्वार नहीं।”
जितेश ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलीं
आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए जितेश ने एक फिनिशर के रूप में महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में नाबाद 85 रन की पारी भी शामिल है। इससे आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष दो में पहुंची। टूर्नामेंट के अंतिम चरण में रजत पाटीदार की उंगली में चोट लगने पर उन्होंने आरसीबी के कप्तान भी की। नए घरेलू सत्र से पहले जितेश शर्मा ने टीम बदल ली है। वह विदर्भ की जगह बडोदरा से खेलते दिखेंगे।