इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 16 सदस्यीय टीम में 3 विकेटकीपर चुने गए हैं, लेकिन इनमें इशान किशन का नाम नहीं है। केएल राहुल, केएस भरत के अलावा ध्रुव जुरेल को चुना गया है। घरेलू क्रिकेट में जुरेल, उत्तर प्रदेश से खेलते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी नहीं हुई है। वह टखने की चोट से जूझ रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। शार्दुल ठाकुर भी टीम में नहीं हैं। दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी। बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के अलावा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर को चुना गया है। केएल राहुल का चयन बतौर विकेटकीपर भले हुआ है, लेकिन भरत और जुरेल के होने पर वह शायद ही कीपिंग करें। इन दोनों में से किसी एक के खेलने पर अय्यर को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

4 स्पिनर्स और 4 तेज गेंदबाजों का चयन

गेंदबाजों की बात करें तो 4 स्पिनर्स और 4 तेज गेंदबाजों का चयन हुआ है। रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्पिनर हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा मुकेश कुमार और आवेश खान चुने गए हैं। आवेश को साउथ अफ्रीका दौर पर पहले टेस्ट में हार के बाद मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया था। बुमराह को रोहित का डिप्टी यानी उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि, वह पहले भी उपकप्तान रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

IND vs ENG TEST, IND vs ENG TEST Series, IND vs ENG TEST Schedule
भारत-बनाम इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल।