टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा। 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम 2024 में केवल 2 टी20 मैच हारी। 26 में 24 में उसे जीत मिली। ऐसे सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम बुधवार (22 जनवरी) को 2025 में जीत के साथ सफर शुरू करना चाहेगी। कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी।
इस सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी। इसके अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट को रिंकू सिंह और नितीश कुमार रेड्डी में से किसी एक खिलाड़ी को चुनने का कठिन फैसला लेना होगा। भारतीय टीम को यह फैसला करना होगा कि फिनिशर को मौका देना है या ऑलराउंडर को।
26 महीने बाद भारत के लिए टी20 खेलेंगे शमी
मोहम्मद शमी ने नवंबर 2023 के बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। चोट के कारण वह 14 महीने तक भारतीय टीम से बाहर रहे। उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल था। भारत के लिए टी20 क्रिकेट उन्होंने नवंबर 2022 के बाद से ही नहीं खेला है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वह आखिरी बार खेले थे। उन्होंने 23 मैच में 24 विकेट लिए हैं।
रिंकू सिंह बनाम नितीश कुमार रेड्डी
रिंकू सिंह के मुकाबले नितीश कुमार रेड्डी के पास अनुभव काफी कम है। रिंकू ने 30 मैच की 22 पारी में 46.09 के औसत और 165.14 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं। 2024 में 18 मैच की 14 पारी में उन्होंने 151.23 के स्टराइक रेट से 245 रन बनाए। 2023 में उन्होंने 180.68 के स्ट्राइख रेट से 262 रन बनाए थे। नितीश कुमार रेड्डी ने 3 मैच की 3 पारी में 45 के औसत और 180 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं।