India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इसी बीच शानदार फॉर्म से चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज बीसाईं सुदर्शन ने खुलासा किया कि तमिलनाडु टीम के साथी खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं। यह पहली बार है, जब वॉशिंगटन सुंदर और साईं सुदर्शन इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

साईं सुदर्शन ने ‘बीसीसीआईडॉटटीवी’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘जब मैं युवा था, तब से ही वाशिंगटन मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं। मैंने उनके खिलाफ कुछ मैच खेले हैं, इसलिए यह हमेशा खास होता है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने उनसे बहुत प्रेरणा ली है। जिस तरह से वह आगे बढ़े और देश के लिए खेले, वह वाकई बहुत शानदार था।’

वाशिंगटन बचपन से मेरी प्रेरणा हैं: सुदर्शन

उल्लेखनीय है कि आईपीएल में कुछ साल अच्छा खेलने के बाद वाशिंगटन सुंदर को भारत की सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला था। साईं सुदर्शन ने आगे बताया, ‘जब मैं छोटा था, तब से उन्हें जानता हूं। उनके साथ खेलता हूं। यह एक तरह की प्रेरणा है। इससे मुझे लगा कि मैं भी उन्हीं की तरह से खेलना चाहता हूं। वह बचपन से ही मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं।’

भारत के लिए 3 वनडे और 1 टी20 खेल चुके हैं सुदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में ऑरेंज कैप जीतने वाले बी साईं सुदर्शन भारत के लिए तीन वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह प्रभावशाली नजर आए हैं। साईं सुदर्शन ने काउंटी टीम सरे के लिए दो सीजन में 281 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने टीम को चैंपियनशिप जिताने में अहम रोल भी निभाया।

दूसरी ओर, वाशिंगटन सुंदर ने साल 2017 में भारत के लिए डेब्यू किया था। वह पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी के बाद से टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक चलेगी। ये टेस्ट मैच हेडिंग्ले, एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल में खेले जाने हैं।

भारत को इंग्लैंड में खेलनी है 5 टेस्ट की सीरीज

शुभमन गिल की अगुआई में भारत 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इंग्लैंड में इस टेस्ट सीरीज के साथ भारत अपने नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करेगा।