इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम खिलाड़ियों की फिटनेस के कारण जूझ रही है। हर टेस्ट मैच के बाद खिलाड़ियों की चोट के कारण टीम में बदलाव किए गए। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे। तीसरे टेस्ट में उनके खेलने पर संशय था। केएल राहुल राजकोट टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। रविंद्र जडेजा को लेकर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बड़ा अपडेट दिया है।
कुलदीप यादव ने जडेजा पर दिया अपडेट
कुलदीप यादव मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए जहां उन्होंने टीम की रणनीति और खिलाड़ियों से जुड़े सवालों के जवाब दिए गए। उनसे यहां रविंद्र जडेजा की फिटनेस पर भी सवाल हुआ। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वह टीम का हिस्सा होंगे। रविंद्र जडेजा ने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। मुझे लगता है वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे।’
अच्छे क्रिकेट के लिए अच्छा विकेट जरूरी
कुलदीप से पूछा गया कि पहले दो टेस्ट मैच के लिए स्पिनरों के अनुकूल विकेट तैयार क्यों नहीं किए गए। उन्होंने जवाब देते हुए कहा,‘‘मुझे पता नहीं। मैं पूरी तरह से स्पिनरों को मदद करने वाले विकेट पर नहीं खेला हूं। मैं (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) घरेलू मैदानों पर खेली गई पिछली सीरीज में नहीं खेला था।’’ उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं पता कि हमारा दृष्टिकोण या सोच क्या होगी। असल में यह टीम प्रबंधन का फैसला होता है। निश्चित तौर पर आप सब भी अच्छी क्रिकेट देखना चाहते हो। अच्छी क्रिकेट के लिए अच्छे विकेट का होना महत्वपूर्ण है।’’
खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं जडेजा
कुलदीप से पूछा गया कि तीसरे टेस्ट मैच में टर्निंग विकेट होना चाहिए या नहीं, उन्होंने कहा,‘‘मैं इस बारे में नहीं जानता। मुझे जब भी खेलने का मौका मिलता है तो मैं उसका पूरा लुत्फ उठाता हूं फिर चाहे विकेट सपाट हो या टर्निंग। हमारे लिए स्पिन गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी भी महत्वपूर्ण है।’’ कुलदीप ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड का बल्लेबाजी में आक्रामक रवैया टेस्ट क्रिकेट में असामान्य बात है।’