जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए चुनी गई भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, ऐसा क्यों किया गया, इसकी वजह का बीसीसीआई ने खुलासा नहीं किया है। शृंखला का का पांचवां और अंतिम टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक अगस्त 2025 की दोपहर 3:10 बजे X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट की गई। इसमें बुमराह की फोटो शेयर की गई थी और लिखा हुआ था, जसप्रीत बुमराह को पांचवें टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। इस पोस्ट में पूरी खबर का एक लिंक भी एम्बेड था।

लिंक पर क्लिक करने पर बीसीसीआई की वेबसाइट पर जसप्रीत बुमराह के रिलीज किए जाने वाला बयान होता है। हालांकि, आश्चर्य की बात यह है कि बयान को जारी करने की तारीख 31 जुलाई 2025 दी गई है। ऐसे में करीब 24 घंटे बाद यह जानकारी क्यों दी गई, यह बात समझ से परे है।

जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई की X पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई की वेबसाइट की खबर का स्क्रीनशॉट।

यह है पांचवें टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन (विकेटकीपर)।

इससे पहले बीसीसीआई ने 27 जुलाई 2025 को बयान जारी कर चोट के कारण ऋषभ पंत के पांचवें टेस्ट से बाहर होने और उनकी जगह एन जगदीशन को शामिल करने की जानकारी दी थी। बीसीसीआई ने उस समय जो पांचवें टेस्ट के लिए अपडेटेड टीम जारी की थी, उसमें 11वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम था।

27 जुलाई 2025 को जारी मीडिया एडवाइजरी में यह थी टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।