IND vs ENG: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को संदेह है कि लीड्स टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच शायद नहीं खेलना चाहेंगे। इंग्लैंड दौरे से पहले ही ये साफ हो गया था कि बुमराह इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 में से किसी 3 टेस्ट मैच में खेलेंगे। वहीं पहले टेस्ट के बाद हेड कोच गंभीर ने भी साफ कर दिया कि वो अगले 4 में से 2 टेस्ट खेलेंगे, लेकिन वो दो कौन होंगे इसके बारे में उन्हें भी नहीं पता है।
जसप्रीत बुमराह इंतजार करना चाहेंगे
बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में कुल 43.4 ओवर गेंदबाजी की थी और इसमें उन्हें 5 विकेट मिले थे जो उन्होंने पहली पारी में चटकाए थे। दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि एजबेस्टन में भी पिच के सपाट रहने की उम्मीद है और ऐसे में बुमराह इंतजार करना चाहेंगे। अगर वो दूसरे मैच से बाहर रहते हैं तो उनके शरीर को आराम करने का पूरा समय मिलेगा।
आराम करने से तीसरे टेस्ट के लिए तरोताजा हो जाएंगे बुमराह
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि बुमराह लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए जरूर उत्सुक होंगे, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि इसको लेकर आखिरी फैसला टीम को ही लेना होगा। कार्तिक ने कहा कि सबसे पहले हमें ये देखना होगा कि बुमराह खेल रहे हैं या नहीं। मुझे संदेह है कि बुमराह शायद ही एजबेस्टन में खेलना चाहेंगे और मुझे लगता है कि वो इंतजार करेंगे। यहीं की पिच सपाट है और आराम करने से उनका शरीर तीसरे टेस्ट मैच के लिए तरोताजा हो जाएगा।
दो स्पिनर के साथ भारतीय बैटिंग हो जाएगी कमजोर
कार्तिक ने कहा कि पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने काफी अधिक गेंदबाजी की है और वो जितना आराम करेंगे उनके लिए बेहतर होगा। मुझे लगता है कि वह लॉर्ड्स में खेलना पसंद करेंगे, लेकिन यह इस बारे में नहीं है कि वह क्या चाहते हैं, बल्कि यह भी है कि टीम को क्या लगता है कि उन्हें क्या करना है। कार्तिक ने प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर को शामिल करने के बारे में कहा कि इससे आपकी बल्लेबाजी कमजोर हो जाएगी।