भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग कप्तान विराट कोहली से काफी प्रभावित हैं। उनका मानना है कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से 11 सितंबर के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा, “कोहली ने वनडे में 2 अर्धशतक जड़े हैं, जबकि प्रैक्टिस मैच में 68 रन बनाए। इस फॉर्म को देखते हुए मुझे उम्मीद है कि कोहली टेस्ट सीरीज की 10 पारियों में कम से कम 2 शतक जरूर ठोकेंगे।”

विराट कोहली 66 टेस्ट की 112 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 5554 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक, 16 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 211 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 35 बार नाबाद रहते हुए विराट 9779 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 35 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में कोहली 62 मुकाबलों में 18 अर्धशतक की मदद से 2102 रन बना चुके हैं।

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ (image source-Instagram/virat kohli)

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 1-5 अगस्त के बीच एजबेस्टन, जबकि दूसरा टेस्ट 9-13 अगस्त के बीच लॉर्ड्स में खेलना है। इसके बाद तीसरा टेस्ट 18-22 अगस्त के बीच नॉटिंघम में खेला जाएगा, जबकि चौथा टेस्ट, 30 अगस्त-3 सितंबर के बीच साउथंप्टन और पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 7-11 सितंबर के बीच ओवल में होगा।

टीम इंडिया ने पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की है, जिसमें विराट कोहली (कप्तान) के अलावा शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज से पहले एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेला, जिसमें बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम इंडिया काफी आत्मविश्वास में दिख रही है।