Ind vs Eng, India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें इंग्लैंड ने 2-0 से बढ़त बना रखी है। टीम इंडिया की 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इस वक्त स्थिति बेहद खराब है, जिसमें उसके बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप दिख रहे हैं। टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी कोई छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं। पांड्या पिछले दो टेस्ट में महज 3 ही विकेट चटका सके हैं, जबकि बल्ले से 4 पारियों में सिर्फ 90 ही रन बना सके हैं। गौर करने वाली बात ये है कि पांड्या को टेस्ट में 351 गेंद बाद सफलता मिली। वह इस साल लाल गेंद के साथ 6 टेस्ट में सिर्फ 6 ही विकेट चटका सके हैं। हरभजन सिंह इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से इतने नाखुश हैं कि उन्होंने पांड्या से ऑलराउंडर का टैग तक छीन लेने की बात कह डाली।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 18-22 अगस्त के बीच नॉटिंघम में तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रैवल के दौरान की तस्वीर साझा की, जिस पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। एक यूजर ने कहा, “भाई गेम पर फोकस कर ले…” तो वहीं एक अन्य यूजर ने तो ये तक कह दिया कि “क्रिकेट पर ध्यान दो, वर्ना टीम से बाहर हो जाओगे।”

प्रदर्शन पर एक नजर: हार्दिक पांड्या 9 टेस्ट की 15 पारियों में 10 शिकार कर चुके हैं। बात अगर 41 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 40 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31/3 रहा। वहीं 35 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में पांड्या 33 विकेट झटक चुके हैं। इस खिलाड़ी ने 63 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में कुल 1454 रन भी अपने बल्ले से बनाए हैं।