Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: भारत-इंग्लैंड के बीच 18-22 अगस्त के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। मेजबानी इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से लीड में है। ऐसे में दबाव मेहमान टीम इंडिया पर है। पहले टेस्ट में 6 विकेट चटकाने वाले बेन स्टोक्स दूसरे मुकाबले में कानूनी प्रक्रिया के चलते नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद उनके तीसरे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया, लेकिन अब खबर ये आ रही है कि नॉटिंघम टेस्ट में स्टोक्स का खेलना पक्का नहीं है।

इंग्लैंड के कोच ट्रेविस बेलिस का कहना है कि, “किसी का चयन खुद नहीं हो सकता और हम देखेंगे की वो मानसिक और शारीरिक तौर पर कैसा है। स्टोक्स ने पिछले दो सप्ताह से नहीं खेला है। उन्होंने हालांकि पहले बिना ज्यादा अभ्यास के भी टीम के लिए प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। हम इस पहलू पर भी विचार करेंगे। ये किसी खिलाड़ी के चोटिल हो जाने जैसा है, जिसकी जगह टीम में शामिल होने वाला दूसरा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो वापसी करने वाले खिलाड़ी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये कठिन फैसला होगा। जिस खिलाड़ी को भी मौका नहीं मिलेगा उसे खुद को बदकिस्मत समझना चाहिए। टीम के पास विकल्प मौजूद हैं। इंग्लैंड के नजरिए से ये बेहतरीन स्थिति है। वो खेले या ना खेले हमारी टीम में कुछ खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। बेन खेलेंगे या नहीं ये फैसला करना काफी मुश्किल होगा।”

ben stoke

बता दें कि स्टोक्स की जगह टीम में दूसरे टेस्ट में शामिल होने वाले क्रिस वोक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। 14 अगस्त को ब्रिस्टल क्राउन अदालत ने बेन स्टोक्स को ब्रिस्टल मामले में निर्दोष करार दिया था। ब्रिस्टल में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्टोक्स कुछ लोगों से झगड़ बैठे थे, जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसी विवाद के कारण वह एशेज सीरीज और भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे।

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिएस्टर कुक, किटोन जेनिंग्स, ओली पॉप, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम कुर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली, जिमी पोर्टर, बेन स्टोक्स।