Ind vs Eng 3rd test match: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी अंतिम ग्यारह में सिर्फ एक बदलाव किया।

जोफ्रा आर्चर को टीम में मिली जगह

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई और इस मैच के जरिए वो टेस्ट क्रिकेट में 4 साल के बाद वापसी करेंगे। जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की टीम में दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही टीम में शामिल किया गया था, लेकिन दूसरे टेस्ट की प्लेइं इलेवन में उन्हें जगह नहीं दी गई थी। अब तीसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका दिया गया है और वो भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी की धार दिखाते हुए नजर आएंगे।

जोश टंग को प्लेइंग इलेवन से किया गया बाहर

जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में इस टेस्ट सीरीज में 12 विकेट ले चुके जोश टंग की जगह शामिल किया गया है। जोफ्रा ने इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 में खेला था। उन्होंने अब तक इंग्लिश टीम के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं।

आर्चर ने कुछ दिन पहले काउंटी चैंपियनशिप के जरिए रेड बॉल क्रिकेट में डरहम के लिए मैदान पर वापसी की थी। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी चार साल पहले भारत के खिलाफ ही खेला था और इसके बाद लगातार इंजरी की वजह से वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। पिछले साल मई में उन्होंने सफेद गेंद के प्रारूप में वापसी की थी।

1-1 से बराबर है टेस्ट सीरीज

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले दो मैचों में एक में भारत को जीत मिली थी जबकि एक मैच में इंग्लैंड को जीत मिली थी। इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में लीड्स में 5 विकेट से हराया था, लेकिन फिर भारत ने बर्मिंघम में शानदार वापसी करते हुए इंग्लिश टीम को 336 रन के बड़े अंतर से हरा दिया था और सीरीज 1-2 से बराबर कर लिया था।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स।