इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार 15 मई 2025 को घोषणा की कि न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला के खत्म होने तक इंग्लैंड का विशेषज्ञ कौशल सलाहकार नियुक्त किया गया है। भारतीय टीम के इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत 20 जून से लीड्स में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच के साथ होगी।
यह दौरा 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के साथ खत्म होगा। ईसीबी की ओर से जारी बयान में कहा, ‘दुनिया भर में विभिन्न परिस्थितियों और सभी फॉर्मेट्स में खेलने के अपने विशाल अनुभव के साथ वह खिलाड़ियों को अहम जानकारी प्रदान करेंगे। सलाहकार की भूमिका के बाद वह बर्मिंघम फीनिक्स के लिए ‘द हंड्रेड’ में खेलना शुरू करेंगे।’
पिछले साल दिसंबर में लिया था संन्यास
दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टिम साउदी इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय सीजन के शुरुआती मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे, जो अगले गुरुवार यानी 22 मई से ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट होगा। 36 साल के टिम साउदी ने 107 टेस्ट मैच में 391 विकेट, 161 वनडे मैच में 221 विकेट और 126 टी20 मैच में 164 विकेट हासिल किये हैं।
टिम साउदी को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए शामिल किया जाना इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनका टीम इंडिया के खिलाफ रिकॉर्ड प्रभावशाली है। टिम साउदी ने भारत के खिलाफ 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 55 विकेट लिए और 325 रन भी बनाये।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की बात करें तो टिम साउदी ने भारत के खिलाफ 25 मैच में 38 विकेट लिए और 201 रन भी बनाए। उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 17 मैच में 20 विकेट लिए और 23 रन बनाये। इस तरह उन्होंने भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में कुल 55 मचै खेले, जिसमें उन्होंने 113 विकेट लिए और 549 रन बनाये।
पहले दोनों WTC में बेकार रहा था इंग्लैंड का प्रदर्शन
इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पहले दो संस्करणों में फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में विफल रहा था। शायद यही वजह है कि वह तीसरे चक्र में शुरू से ही खुद को रेस में बनाये रखना चाहता हो। इंग्लैंड 29 मई से 10 जून तक तीन वनडे और तीन टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी भी करेगा। उस सीरीज के मुकाबले बर्मिंघम, कार्डिफ, लंदन, ब्रिस्टल, चेस्टर-ले-स्ट्रीट और साउथैम्प्टन में होने हैं।