इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में भारत को जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड पहली पारी के बाद टीम इंडिया से 190 रनों से पिछड़ रहा था। उन्होंने दूसरी पारी में 420 रन बनाए। अब भारत को हैदराबाद टेस्ट जीतने के लिए 230 रन बनाने होंगे। भारतीय गेंदबाजी में ‘प्लान बी ’ का अभाव साफ नजर आया क्योंकि गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऑफ स्टम्प से बाहर या पैड पर गेंदें डाली। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 400 से ऊपर स्कोर किया और भारत के खिलाफ 2012 के बाद दूसरी बार ही कोई टीम इस आंकड़े को छूने में कामयाब रही है । 

इंग्लैंड पहले सेशन में हो गई ऑलआउट

इंग्लैंड ने चौथे दिन का पहला विकेट 82वें ओवर में खोया। रेहान अहमद 28 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इसके बाद टॉम हर्टले और ओली पोप के बीच 8वें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। हालांकि हर्टले के आउट होने के बाद टीम केवल एक ही रन जोड़ सकी और 420 पर ऑलआउट हो गई। ओली पोप 196 रन बनाकर आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड करके टीम को 10वां विकेट दिलाया। बुमराह ने चार, रविचंद्रन अश्विन ने तीन और रविंद्र जडेजा ने दो विकेट लिये।

ओली पोप ने भारत की उम्मीदों पर फेरा पानी

 भारत ने इग्लैंड के पहली पारी के 246 रन के जवाब में 436 रन बनाकर 190 रन की बढ़त हासिल की थी। पोप ने ‘आरजीआई स्टेडियम’ में गजब का संयम दिखाया और तकनीकी निपुर्णता से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की सारी कोशिश नाकाम कर दीं जिन्हें उम्मीद थी कि वे तीसरे दिन ही इंग्लैंड की पारी खत्म कर देंगे जबकि इंग्लैंड ने 163 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे। पोप आखिर तक क्रीज पर जमे रहे लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उनका दोहरा शतक पूरा नहीं होने दिया।