इंग्लैंड ने पूरी दुनिया को बैजबॉल का कहर दिखाया लेकिन भारत का यही बैजबॉल फुस्स हो गई। पहला मैच जीतने के बावजूद इंग्लैंड भारत के खिलाफ सीरीज 1-4 से हारा। नतीजा यह रहा है कि जो दिग्गज बैजबॉल की तारीफ करते हुए नहीं थकते थे वहीं अब अपनी टीम को रवैया बदलने की सलाह दे रहे हैं। खुद टीम के कोच और बैजबॉल के जनक ब्रेंडन मैकुलम को भी इस बात का एहसास है।
इंग्लैंड को करना होगा सुधार
मैकुलम ने टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा कि उनकी टीम को सुधार की जरूरत है। न्यूजीलैंड के पूर्व कोच ने कहा, ‘जब आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो एहसास होता है कि हमें सुधार की जरूरती है। अगले कुछ महीनों में हम इस बार काम करेंगे। हम यह तय करेंगे कि अगली बार जब हम भारत जाएं तो बिलकुल अलग होंगे।’
दो सालों में इंग्लैंड में आया बदलाव
उन्होंने आगे लिखा, ‘हमने जहां से शुरुआत की और जहां हम आज हैं उस लिहाज से बीते दो सालों में हमने बहुत अच्छा किया है। हमने अपनी प्रतिभा को समझा है। हमने देखा है कि कुछ खिलाड़ियों ने इस दौरान कमाल का खेल दिखाया है। हमें लगातार सुधार करना होगा क्योंकि दुनिया में कई प्रतिशाली खिलाड़ी हैं। हालांकि अगर हम वैसे ही रहते हैं जैसे आज हैं तो हम किसी टीम का मजबूती से सामना नहीं कर पाएंगे।’
भारत था इंग्लैंड से कही ज्यादा बेहतर
ब्रेंडन मैकुलम ने आगे लिखा कि भारत ने इंग्लैंड को उनके अंदाज में खेलने का मौका नहीं दिया। इससे उनके खिलाड़ियों के मन में संशय पैदा हुआ। उन्होंने लिखा, ‘भारत को उनके शानदार खेल का श्रेय दिया जाना चाहिए। उनपर हमेशा बेहतर करने का दबाव होता है। वह उस दबाव को जिस तरह हैंडल करते हैं वह दिखाता है कि वह कितने शानदार हैं। उन्होंने हमसे बेहतर खेल दिखाया। उन्होंने अहम मौकों पर हमसे मैच छीन लिया। वह हमसे बहुत बेहतर थे। हमने इस दौरे से काफी कुछ सीखा है।’