धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज पूरी तरह से घूमते हुए नजर आए। जैक क्राउली और बेन डकलेट ने पहली पारी में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों ने 64 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद कुलदीप यादव ने आकर इंग्लैंड की रणनीति पर पानी फेर दिया और खबर लिखे जाने तक पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट ले लिए थे। कुलदीप की धाकड़ गेंदबाजी के दम पर भारत ने पूरी तरह से धर्मशाला टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस दिया।
कुलदीप यादव ने पहली बार लिया फाइव विकेट हॉल
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 15 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट ले लिए थे। उन्होंने शीर्ष 6 में से 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में पहली बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल कर दिया। यही नहीं यह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन भी साबित हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ इससे पहले कुलदीप यादव का टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट रहा था, लेकिन अब उन्होंने अपने इस आंकड़े में सुधार कर लिया।
कुलदीप ने की अक्षर पटेल की बराबरी
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए। विकेट के इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्होंने 12 टेस्ट मैच लिए और अक्षर पटेल, ई प्रसन्ना, बी चंद्रशेखर की बराबरी कर ली। इन सभी खिलाड़ियों ने भी अपने पहले 12 टेस्ट मैच में 50 विकेट पूरे किए थे। भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट आर अश्विन ने लिए थे और उन्होंने यह कमाल सिर्फ 9 टेस्ट मैचों में किया था।
भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज (मैच)
9 – आर अश्विन
10 – अनिल कुंबले
11 – नरेंद्र हिरवानी
11 – हरभजन सिंह
11 – जसप्रीत बुमराह<br>12 – बी चन्द्रशेखर
12 – ई प्रसन्ना
12 – अक्षर पटेल
12 – कुलदीप यादव
कुलदीप ने तोड़ा अक्षर का रिकॉर्ड
कुलदीप यादव ने 50 टेस्ट विकेट लेने के लिए 1871 गेंदें फेंकी और अक्षर पटेल से आगे निकल गए जिन्होंने 2205 गेंदों पर यह कमाल किया था। वह भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे कम गेंदें फेंककर 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
सबसे कम गेंद पर 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1871 गेंदें -कुलदीप यादव
2205 गेंदें – अक्षर पटेल
2465 गेंदें -जसप्रीत बुमराह
2534 गेंदें – करसन घावरी
2597 गेंदें- रवि अश्विन
