भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा था लेकिन दूसरे सेशन में वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भारी पड़े। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने दूसरे सेशन में छह विकेट झटके और इंग्लैंड को बैकफुट पर ले गए। टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 194 रन बना लिए थे। दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक बेन फोक्स 8 और शोएब बशीर 5 बनाकर क्रीज पर थे। कुलदीप यादव ने इसी सेशन में अपना फाइव विकेट हॉल भी पूरा किया।

कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी

इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में 100 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। जैक क्रॉली को लंच के बाद पहले ही ओवर में जीवनदान मिला जब भारत ने उनके खिलाफ कैच आउट के लिए रिव्यू नहीं लिया। हालांकि यह गलती भारत को ज्यादा भारी नहीं पड़ी। कुलदीप यादव ने 37वें ओवर में क्रॉली को बोल्ड करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो भी 29 रन बनाकर कुलदीप यादव का ही शिकार बने। बेयरस्टोर कुलदीप की गेंद पर ध्रुव जुरैल को कैच दे बैठे।

अश्विन ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट

पिछले मुकाबले में शतक बनाने वाले जो रूट रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। जडेजा की फिरकी में रूट फंस गए और महज 26 रन बनाकर उन्हें भी जाना पड़ा। रूट के बाद कप्तान बेन स्टोक्स भी कुलदीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। स्टोक्स ने रिव्यू लिया था लेकिन फैसला भारत के ही पक्ष में रहा। इस विकेट के साथ कुलदीप ने अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। अश्विन ने एक ही ओवर में टॉम हार्टले (6) और मार्क वुड (0) को आउट किया।