राजकोट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे इंग्लैंड के टीम जरूर सहम गई होगी। उन्होंने इस पारी में नाबाद दोहरा शतक लगाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 12 छक्के लगाए और इस दौरान जेम्स एंडरसन के एक ओवर में हैट्रिक छक्का भी लगाया।

टेस्ट की एक पारी में 12 छक्के लगाना आसान तो नहीं है, लेकिन यशस्वी ने यह करके दिखा दिया। यशस्वी के इस कमाल के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक ने साफ तौर पर कह दिया कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में शायद इतने छक्के नहीं लगाए जितने यशस्वी ने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में लगा दिए।

एलिएस्टर कुक ने लगाए थे कुल 11 छक्के

कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैचों की 291 पारियों में 12,472 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने 1442 चौके और 11 छक्के लगाए। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैचों में 33 शतकीय पारियां भी खेली, लेकिन यशस्वी ने जिस तरह से राजकोट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और 12 छक्के जड़े कुक ने टीएनटी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यशस्वी ने इस पारी में मुझसे ज्यादा छक्के लगाए जितने की मैंने अपने पूरे टेस्ट करियर में नहीं लगाए थे।

आपको बता दें कि राजकोट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 214 रन की पारी खेली और इस दौरान 12 छक्के और 14 चौके लगाए। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों में ही वह अब तक 22 छक्के लगा चुके हैं और भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। यशस्वी जायसवाल अभी 22 साल के हैं और इस उम्र में वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 53 छक्के लगाने का कमाल भी कर चुके हैं। इसके अलावा यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। उन्होंने इस टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 209 रन जबकि तीसरे टेस्ट मैच में नाबाद 214 रन की पारी खेली।