भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में रविवार (7 जुलाई) को 336 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारतीय टीम ने 58 साल के इतिहास में पहली जीत दर्ज की। इस शर्मनाक हार का ठीकरा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि एजबेस्टन की पिच उपमहाद्वीप की तरह थी, जिसका भारत को फायदा मिला।
इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स का बयान हैरान करने वाला है। वह पिच को कैसे कोस सकते हैं, जब वह खुद फ्लैट पिच पर खेलना चाहते हैं। बहरहाल भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उपमहाद्वीप की तरह पिच बताने पर बेन स्टोक्स को आईना भी दिखाया। आकाश ने एक्स पर कहा, “दो पारियों में भारतीय स्पिनरों को केवल दो विकेट मिले। इसे उपमहाद्वीपीय पिच कहना काफी दिलचस्प है।”
क्या कहा बेन स्टोक्स ने
बेन स्टोक्स ने बीसीसी से एजबेस्टन की पिच को लेकर कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा यह शायद उपमहाद्वीप की पिच बन गई। निश्चित रूप से शुरुआत में थोड़ी बहुत मदद थी और मुझे लगता है कि हमने शुरुआत में हमने इसका फायदा उठाया। फिर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा यह हमारे लिए एक कठिन चुनौती बन गया।”
कभी-कभी ऐसा होता है
स्टोक्स ने कहा, “भारतीय आक्रमण इस तर की परिस्थितियों की आदि हैं। उन्होंने पता है कि कैसे इन परिस्थितियों का फायदा उठाना है। कभी-कभी ऐसा होता है। लेकिन हां, इससे बहुत निराश होने की कोई बात नहीं है। हम आउट स्कील्ड होना स्वीकार कर सकते हैं।”
स्टोक्स ने मारी पलटी
हर कोई जानता है कि बैजबॉल दौर में इंग्लैंड की क्या रणनीति रही है? तेजी से रन बनाने के लिए कैसी पिच चाहिए? बेन स्टोक्स खुद फ्लैट विकेट्स के हिमायती रहे हैं। 2023 एशेज से पहले से स्टोक्स ने बल्लेबाजों के अनुकूल पिच मांगी थी। उन्होंने कहा था, “हम सपाट और तेज विकेट चाहते हैं। हम तेजी से रन बनाना चाहते हैं।” एशेज का पहला मैच एजबेस्टन में ही होना था।