भारतीय महिला हॉकी टीम बुधवार को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन का सामना करने उतरेगी। यह मैच राजगिर में खेला जाना है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन हैं। वह खुद से ऊंची रैंक वाली चीन की चुनौती का सामना करेगी जो कि ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट है। भारत पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया था।

LIVE: यहां देखें महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और चीन के बीच फाइनल मैच का लाइव स्कोर

अंकतालिका के टॉप पर रहा था भारत

भारत ने ग्रुप राउंड में सभी मैच जीते थे। उन्होंने रॉबिन राउंड में 26 गोल किए और उनके खिलाफ 2 गोल हुए हैं। वहीं सेमीफाइनल में उन्होंने जापान के खिलाफ भी 3-0 से जीत हासिल की थी। वहीं चीन ने ग्रुप राउंड में 24 गोल किए और उनके खिलाफ चार गोल हुए। फाइनल में उन्हें 3-1 से जीत मिली। भारत और चीन ग्रुप राउंड में भी आमने-सामने थे। भारत ने तब चीन के खिलाफ 3-0 से मात दी थी।

IND vs Japan Semifinal Live Streaming In Hindi: ये हैं भारत बनाम चीन फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत बनाम चीन फाइनल मैच कब होगा?
भारत बनाम चीन फाइनल मैच मंगलवार, 20 नवंबर 2024 को होगा।
भारत बनाम चीन फाइनल मैच कहां खेला जाना है?
भारत बनाम चीन फाइनल मैच बिहार के राजगिर स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम चीन फाइनल मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम चीन फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 16:45 बजे शुरू होगा।
भारत बनाम चीन फाइनल मैच का भारत में किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट (सीधा प्रसारण) होगा?
भारत बनाम चीन फाइनल मैच का भारत में टेलीकास्ट (सीधा प्रसारण) सोनी स्पोर्ट्स पर होगा।
भारत बनाम चीन फाइनल मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत बनाम चीन फाइनल मैच को भारत में Sonyliv (सोनीलिव) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम (लाइव स्ट्रीमिंग) किया जा सकता है।

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

  • गोलकीपर: सविता, बिचू देवी खारीबाम।
  • डिफेंडर: उदिता, ज्योति, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुशीला चानू पुखरामबम, इशिका चौधरी।
  • मिडफील्डर: नेहा, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, लालरेम्सियामी।
  • फॉरवर्ड: नवनीत कौर, प्रीति दुबे, संगीता कुमारी, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग।