India U19 vs Bangladesh U19 (IND vs BAN U19) World Cup 2020 Final Playing 11: आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में आज यानी 9 फरवरी 2020 को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। उसने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। भारतीय टीम बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।
बांग्लादेश ने पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, भारत रिकॉर्ड चार बार चैंपियन बन चुका है। वह रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल में पहुंचा है। फाइनल होने के कारण इस मैच में दोनों टीमों पर दबाव लाजिमी है, ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने के इरादे के साथ बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में सेनवेस पार्क में खेले जा रहे इस मैच में भारत-बांग्लादेश इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
भारत : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत रावत, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।
बांग्लादेश : अकबर अली (कप्तान/विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद हृदॉय, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, अविषेक दास।


कुछ ही मिनटों में टॉस होने वाला है। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुनी सकती है, ताकि वह विपक्षी टीम को बड़ा लक्ष्य दे पाए। टॉस के समय ही दोनों टीमें अपनी-अपनी आखिरी एकादश का ऐलान करेंगी।
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, रवि बिश्नोई, अथर्व अंकोलेकर और आकाश सिंह सभी ने टीम के लिए समय-समय पर अहम योगदान दिया है। यही वजह है कि भारतीय टीम एक पॉवरफुल यूनिट बन गई है। हालांकि, पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने को आतुर बांग्लादेश को हल्के में लेना उन्हें जोखिम में डाल सकता है।
भारत ने पोटचेफस्ट्रूम में सेनवेस पार्क पर ही सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। मैदान से कुछ दूरी पर मूई नदी है। यहां तेज हवा चलती है, जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस विकेट पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।
भारत ने पोटचेफस्ट्रूम में सेनवेस पार्क पर ही सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। मैदान से कुछ दूरी पर मूई नदी है। यहां तेज हवा चलती है, जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस विकेट पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।
यशस्वी जायसवाल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 मैच में 156 की औसत से 312 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान वे सिर्फ दो मैचों में ही आउट हुए। वहीं रवि बिश्नोई ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं। इसके अलावा कार्तिक त्यागी ने भी 11 विकेट हासिल किए हैं।
डिफेंडिंग चैंपियन भारत का टूर्नामेंट के अब तक के सभी मैचों में दबदबा रहा है। उसने फाइनल में पहुंचने से पहले श्रीलंका, जापान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हराया।