IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20आई मुकाबले से पहले फाइनल अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव कमेंट्री करते हुए नजर आए। भारतीय टीम के नेट प्रैक्टिस के दौरान कप्तान का ये दूसरा रूप देखने को मिला जो काफी मजेदार भी था। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सूर्यकुमार मस्ती के मूड में दिखे और कमेंट्री करते हुए कभी अपना साथी खिलाड़ी को चिढ़ा रहे थे तो कभी उनके शॉट पर उन्हें नाम दे रहे थे। इस वीडियो में जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और रियान पराग व अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं जो नेट पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
कमेंट्री करते नजर आए सूर्यकुमार यादव
बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में सूर्यकुमार 2021 के गाबा टेस्ट के दौरान सुंदर की पारी को याद करते हुए नजर आए। सुंदर जब नेट्स में शॉट मार रहे थे तब वो उन्हें ‘गाबा’ कहते हुए नजर आए। गाबा टेस्ट के दौरान वाशिंगटन सुंदर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 62 रन बनाए और शार्दुल ठाकुर के साथ शतकीय साझेदारी की। सुंदर और शार्दुल की बल्लेबाजी की वजह से भारत को उस मैच में 4 विकेट से जीत मिली थी। इसी वीडियो में जब जितेश शर्मा गेंद को पकड़ने में विफल रहे और गुस्से में नजर आए तब सूर्यकुमार ने उनकी तरफ देखा और पूछा थक रहे हो क्या।
इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव रिंकू सिंह के आक्रामक शॉट्स की भी तारीफ करते हुए नजर आए। रिंकू के नेट्स में बल्लेबाजी से लौटने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा ‘ब्रुटल पावर’। इस वीडियो में इसी तरह से सूर्यकुमार यादव हर खिलाड़ी के शॉट और उनके मूवमेंट पर जमकर कमेंट्री की और खूब मस्ती भी की। आपको बता दें कि भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ ग्वालियर में रविवार शाम 7.30 बजे शुरू होगा और टॉस शाम 7 बजे किया जाएगा।
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मयंक यादव